Mia Khalifa: एक्स एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) काफी चर्चे में रहने वाला नाम है. आज के दौर में मिया एडल्ट इंडस्ट्री से अपना काम छोड़ चुकी है लेकिन बावजूद इसके बहुत सारे लोग आज भी उन्हें उतना ही पसंद करते हैं और उनकी लाइफस्टाइल में दिलचस्पी रखते हैं.
इसीलिए आज हम इनख़बर के इस ऑटो ब्लॉग में आपके लिए मिया खलीफा की कार-कलेक्शन की जानकारी लेकर आये हैं. मिया खलीफा के पास कई सारी शानदार और बेहतरीन गाड़ियां है. इनमें से कुछ गाड़ियां तो वाकई काफी महंगी है जिनके बारे में आम आदमी के लिए सोचना भी बहुत बड़ी बात होगी। ख़बरों और मीडिया रिपोर्ट्स की की माने तो मिया खलीफा के पास ये सभी गाड़ियां हैं:
• मिया खलीफा Lexus ES कार की मालकिन है. इस गाड़ी की कीमत 59,50,000 रुपये से शुरू होकर 65,60,000 रुपये तक जाती है. Lexus ES में आपको 2.5-लीटर के 4 सिलेंडर इंजन मिल जाते हैं. इसका इंजन 160 kW पावर और 202 NM का मैक्सिमम आउटपुट डिलीवर करता है. टॉप स्पीड की बात करें तो इस गाड़ी की मैक्सिमम स्पीड 180mph है.
• मिया खलीफा की कार कलेक्शन में BMW M4 भी है. देश में इसकी कीमत तकरीबन 14,390,000 रुपये है. इस लग्जरी गाड़ी में आपको 3.0 लीटर का इनलाइन 6-सिलेंडर M-Power पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 375 kW और 650 एनएम का मैक्सिमम आउटपुट डिलीवर करता है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 250 mph. है.
• खलीफा के कलेक्शन में Jeep Wrangler भी मौजूद है, जिसकी देश में कीमत तकरीबन 57.85 लाख रुपये है जो 61.85 लाख रुपये तक जाती है. इस गाड़ी में आपको 2.0-लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 268PS/400Nm का मैक्सिमम आउटपुट देने में सक्षम है. इस ऑफ-रोडर कार की टॉप स्पीड तकरीबन 180kmph है.
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…