Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • MG Windsor ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासियत

MG Windsor ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब MG Motor अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें कार की विशेषताओं और नाम की झलक दिखाई दे रही है । यह नई […]

Advertisement
MG Windsor ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी खासियत
  • August 2, 2024 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब MG Motor अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें कार की विशेषताओं और नाम की झलक दिखाई दे रही है । यह नई कार एक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) होगी, जिसका नाम ब्रिटेन के विंडसर कैसल के नाम पर रखा गया है।

सिडैन की तरह आरामदायक

MG Windsor EV को पहले MG Cloud EV नाम से पुकारा जा रहा था. अब इसका आधिकारिक नाम MG Windsor EV रख दिया गया है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस नाम के बारे में पता लगने के लिए एक चैलेंज दिया था, जिसके बाद इसका नाम सामने आ गया है।

electric car

कंपनी का दावा है कि Windsor EV भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV होगी। यह सिडैन की तरह आरामदायक और SUV की तरह प्रिजेंस और स्पेस देगी। यह कार दो बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ आ सकती है: 37.9 kWh बैटरी पैक, जो एक बार चार्ज करने पर 360 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं 50.6 kWh बैटरी पैक, जो 460 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा।

20 लाख रुपये कीमत

Windsor EV में फ्रंट-एक्सल माउंटेड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनॉस मोटर का उपयोग किया जा सकता है और इसमें 5 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। इसका डिज़ाइन MPV जैस होगा और इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह MG ZS EV से सस्ती होगी। यह कार भारतीय बाजार में एक नए विकल्प के रूप में प्रस्तुत हो रही है. इससे लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को और पसंद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कार के पेंट को लंबे समय तक कैसे रखें चमकदार

Advertisement