नई दिल्ली. ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एमजी हेक्टर की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. एमजी हेक्टर की रीबुकिंग सीमित समय के लिए ही शुरू हुई है. बुकिंग फिर से शुरू होने के साथ ही एमजी हेक्टर की भारत में कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है. एमजी हेक्टर के भारत में दाम करीब 40,000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं. हालांकि जिन ग्राहकों ने पहले ही इस गाड़ी की बुकिंग करा ली थी उन्हें पुरानी कीमत पर ही एमजी हेक्टर डिलीवर की जाएगी. इच्छुक ग्राहक एमजी मोटर्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एमजी हेक्टर की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा देशभर में मौजूद 120 एमजी मोटर्स के आउटलेट पर जाकर भी ग्राहक 50,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इस कार की बुकिंग करा सकते हैं.
MG Hector SUV कार की भारत में कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)-
कंपनी ने एमजी हेक्टर के दाम में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. एमजी हेक्टर की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 12.18 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 16.88 लाख रुपये है.
कंपनी का कहना है कि भारत में एमजी हेक्टर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस गाड़ी की लॉन्चिंग के दौरान पहले सेट में जिन ग्राहकों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पहले वाली कीमतों पर ही गाड़ी डिलीवर की जाएगी. कंपनी का कहना है कि उन्होंने एमजी हेक्टर के उत्पादन में तेजी लाई है ताकि नई बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को जल्द से जल्द डिलीवरी की जा सके.
आपको बता दें कि एमजी हेक्टर को भारत में 27 जून को लॉन्च किया गया था. फिलहाल इस गाड़ी का उत्पादन गुजरात के हलोल स्थित प्लांट में हो रहा है. उत्पादन में तेजी लाने के लिए कंपनी ने गुजरात प्लांट में एक शिफ्ट और बढ़ा दी है.
पहले सेट में हुई बुकिंग में करीब 15,000 ग्राहकों को एमजी हेक्टर की डिलीवरी बाकी है. एमजी हेक्टर ने लॉन्चिंग के बाद अब तक 3500 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री कर दी है. अन्य ग्राहकों को जल्द से जल्द गाड़ी की डिलीवरी की जाएगी.
एमजी हेक्टर भारत की पहली इंटरनेट कार है. इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल हाईब्रिड, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है. इसके अलावा यह गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आती है. इसके अलावा गाड़ी के इंटीरियर में कई तरह के आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं.
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…