नई दिल्ली: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में AMG GLE 53 कूप फेसलिफ्ट और GLA फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस नई GLA मॉडल लाइनअप में तीन वेरिएंट शामिल है, जो कि GLA 220d 4Matic, GLA 200 और GLA 220d 4Matic AMG हैं और इमकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 50.50 लाख रुपये, 54.75 लाख रुपये और 56.90 लाख रुपये है। इस दौरान नई मर्सिडीज बेंज जीएलई कूप फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 1.85 करोड़ रुपये से शुरू होती है और दोनों मॉडलों के एक्सटीरियर और इंटीरियर(Mercedes Benz) में मामूली अपडेट दिए हैं। वहीं इंजन कॉन्फ़िगरेशन भी प्री-फेसलिफ्ट मॉडल्स के समान है।
इस दौरान 2024 मर्सिडीज बेंज GLA को अब एक नई स्पेक्ट्रल ब्लू रंग स्कीम में जारी किया गया है। इसके साथ ही नए इंटर्नल के साथ हेडलैंप और री डिजाइंड एलईडी डीआरएल हैं। हालांकि टेललैंप्स में बम्पर एप्रन और एलईडी एलिमेंट्स को अपडेट किया गया है और व्हील आर्क क्लैडिंग(Mercedes Benz) को अब बॉडी कलर में नहीं दिया गया है।
अपडेटेड GLA के इंटीरियर में मुख्य अपडेट्स में टच कंट्रोल के साथ एक नया एएमजी-स्पेक स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसके डैशबोर्ड में कार्बन फाइबर जैसा इंसर्ट मिलता है। इस दौरान सेंटर कंसोल में नए स्विचगियर और एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस की सुविधा भी मिलती है। वहीं इस एसयूवी की 10.25 इंच की कनेक्टेड स्क्रीन अब अपडेटेड एमबीयूएक्स सॉफ्टवेयर पर चलती है, जो कि वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। इसमें डिजिटल डायल में नए थीम की पेशकश की गई है और इसके अलावा इसमें एक 360-डिग्री कैमरा जोड़ा गया है।
इस बार नई मर्सिडीज बेंज GLA में प्री फेसलिफ्ट मॉडल के समान 1.3L टर्बो पेट्रोल और 2.0L टर्बो डीजल इंजन को बरकरार रखा है, जो कि लगभग 270Nm के साथ 163bhp और 400Nm के साथ 190bhp का आउटपुट को जनरेट करते हैं। इसमें पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और FWD से लैस है। वहीं डीजल इंजन 8-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन और 4मैटिक AWD सेटअप के साथ आता है।
पावरट्रेन की बात करें तो 2024 मर्सिडीज-बेंज GLE 53 कूप फेसलिफ्ट 3.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, इसे 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 4Matic AWD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसका इंजन 435bhp पॉवर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दरअसल, इसमें नई 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से 20bhp और 200Nm का एक्सट्रा आउटपुट मिलता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।
बता दें कि कूप फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में अपडेटेड हेडलैंप और टेललैंप के साथ नया फ्रंट बम्पर भी मिलता है। इसके साथ ही इंटीरियर में एक नया पार्ट-लेदर और पार्ट-अलकेन्टारा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और इस मॉडल के साथ ग्राहकों को एएमजी ट्रैक पैक और एकॉस्टिक कम्फर्ट पैक जैसे वैकल्पिक फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े:
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…