Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Mercedes Benz in 2024: लग्जरी ब्रांड के रूप में इसको सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं लोग

Mercedes Benz in 2024: लग्जरी ब्रांड के रूप में इसको सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली: भारत में लग्जरी कार सेगमेंट का काफी तेजी(Mercedes Benz in 2024) से विकास हो रहा है। दरअसल, मर्सिडीज-बेंज ने खुलासा किया है कि उसने 2023 में रिकॉर्ड 17,408 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जो कि 2022 में 15,822 यूनिट्स थीं, यानि इसमें 10% का इजाफा हुआ है। इसका यह मतलब है कि […]

Advertisement
Mercedes Benz in 2024
  • January 9, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत में लग्जरी कार सेगमेंट का काफी तेजी(Mercedes Benz in 2024) से विकास हो रहा है। दरअसल, मर्सिडीज-बेंज ने खुलासा किया है कि उसने 2023 में रिकॉर्ड 17,408 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जो कि 2022 में 15,822 यूनिट्स थीं, यानि इसमें 10% का इजाफा हुआ है। इसका यह मतलब है कि भारतीय लोग पहले से कहीं अधिक लग्जरी कारें खरीद रहे हैं, वैसे तो यह अभी भी कुल भारतीय कार बाजार का बहुत छोटा हिस्सा है। बता दें कि हर साल की तरह, ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस भारत में कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ए-क्लास, सी-क्लास, ई-क्लास और एस-क्लास वाले सेडान सेगमेंट में अभी भी वार्षिक बिक्री का 45% के साथ काफी मजबूत है, लेकिन ग्राहक एसयूवी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

कंपनी लाएगी 12 नई कारें

जानकारी दे दें कि भारत में नए लॉन्च किए गए जीएलसी, जीएलई और जीएलए(Mercedes Benz in 2024) और जीएलएस जैसे मौजूदा एसयूवी प्रोडक्ट्स के साथ एसयूवी सेगमेंट 55% योगदान के साथ रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है और 2024 के लिए, लग्जरी कार निर्माता ने कहा है कि वह 3 नई ईवी और अपने टॉप-एंड पोर्टफोलियो से कई नई कारों सहित 12 से ज्यादा प्रोडक्ट लाएगी जिसमें मेबैक भी शामिल है। वहीं इसके अलावा जर्मन कार ब्रांड अपने नेटवर्क का भी विस्तार करेगी, जिसमें मर्सिडीज-बेंज इंडिया 20 नए वर्कशॉप को शुरू करेगी और ये वर्कशॉप इस साल 10 नए शहरों स्थापित किए जाएंगे।

नए साल की शुरुआत, 2024 जीएलएस फेसलिफ्ट लॉन्च के साथ

बता दें कि इसके अलावा 2024 वर्ष की शुरुआत में मर्सिडीज-बेंज ने 2024 जीएलएस फेसलिफ्ट लॉन्च किया है, जो नई तकनीक के साथ-साथ अपने एक्सटीरियर और इंटीरियर सहित कई नए अपडेट के साथ लैस है और नई जीएलएस पेट्रोल और डीजल माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आती है। यह नई GLS 450 4MATIC की कीमत 1.32 करोड़ रुपये है, जबकि GLS 450d 4MATIC की कीमत 1.37 करोड़ रुपये है और जीएलएस मर्सिडीज प्रमुख लग्जरी एसयूवी है, जो हाल ही में लॉन्च हुई नई जीएलई(Mercedes Benz in 2024) एसयूवी के साथ-साथ रेंज में सबसे ऊपर है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement