नई दिल्ली: मौजूदा दौर में CNG गाड़ियों का काफी दबदबा देखने को मिल रहे है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि देश में सभी फ्यूल्स के दाम तेज़ी से बढ़ रहे हैं लेकिन फिर भी पेट्रोल और डीज़ल के मुकाबले CNG के दाम अभी भी सस्ते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम कार कंपनियां CNG गाड़ियों के प्रोडक्शन पर ज़ोर दे रही हैं.
ऐसे में देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में एक CNG कार लॉन्च की है. बता दें, इस वेरिएंट का नाम Maruti S-Presso S CNG है. ये कार पुरानी वाली Maruti S-Presso का नया CNG वर्जन है. कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी का दावा है कि ये गाड़ी CNG पर 32.73 kmph का शानदार माइलेज देगी। गाड़ी का ये माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है. आपको बता दें ARAI का मतलब होता है AUTOMOTIVE RESEARCH ASSOCIATION OF INDIA. इसका काम देश में तमाम गाड़ियों की टेस्टिंग और सुनिश्चित कराना है.
Maruti S Presso S CNG में आपको 1.0 लीटर डुअल जेट वाला इंजन देखने को मिल जाता है. CNG से चलने पर ये गाड़ी आपको 82.1Nm का आउटपुट देती है. वहीं पेट्रोल की बात करें तो ये आपको पेट्रोल मोड में 89 एनएम का आउटपुट देती है.
एंड्रॉयड ऑटो
एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी
7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
फ्रंट पावर विंडो,
कीलेस एंट्री,
डुअल एयरबैग्स,
रियर पार्किंग सेंसर्स,
स्पीड अलर्ट,
ईबीडी,
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,
फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर
इस मॉडल के बेस वैरिएंट की कीमत 5.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जो टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 6.10 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…