नई दिल्ली। देश में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज यानी गुरुवार को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ऑल्टो K10 (Alto K10) को नए रुप में लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी को कंपनी ने अपने हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है.
ऑटो गियर शिफ्ट
4 स्पीकर
स्मार्ट प्ले स्टूडियो
ऑटो गियर शिफ्ट
ये आपको चार रंगों में मिलेगी
ज्यादा इंटीरियर स्पेस
स्मूद (आसान) गियर शिफ्टिंग
इंजन कटिंग एज टेक्नोलॉजी का है
15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
स्पीड सेंसिंग बैक कैमरा
कीलैस एंट्री
डिजिटल स्पीडोमीटर
1.0 लीटर इंजन
दो एयरबैग
लॉन्च से पहले क्रैश सेफ्टी टेस्ट हुआ
स्पेसियस केबिन
दो एक्सेसरीज पैकज अलग से ले सकेंगे
बता दें कि 2022 मारुति सुजुकी के ऑल्टो K10 में ऑल पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले का सपोर्ट, मैनुअल एयर कंडीशनिंग 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिमोट और ऑल ब्लैक इंटीरियर जैसे बहुत सारी सुविधाए मिलेंगी, हालांकि अलग अलग वेरिएंट्स में कुछ फीचर्स कम या ज्यादा हो सकते हैं.
VXI- 4.99 लाख रुपए
LXI- 4.82 लाख रुपए
VXI+ – 5.33 लाख रुपए
STD- 3.99 लाख रुपए
VXI+ – 5.83 लाख रुपए
VXI- 5.49 लाख रुपए
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने 2022 ऑल्टो K10 में एक 1.0L K10C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है, यह इंजन 6,000 rpm पर 67 hp की पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. नई ऑल्टो K 10 में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.
वहीं, अगर गाड़ी के लुक की बात करें तो 2022 Alto K10 पुरानी ऑल्टो से थोड़ी सी बड़ी दिखती है, इसकी लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी, और ऊंचाई 1,520 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,380 मिमी का है. इसमें एक 17 लीटर का फ्यूल टैंक और बूट स्पेस के लिए 117 लीटर की जगह दी गई है.
कंपनी ने इसके इंटीरियर को स्पेसियस बनाया है. इस कार से कंपनी का काफी उम्मीदें हैं. इस कार को खरीदने के लिए ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके नई ऑल्टो K10 को ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि 22 साल से हर घंटे 100 ऑल्टो बेच रही हैं. इसने देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बदलकर रख दिया है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…