नई दिल्ली: घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी वैगन आर काफी ज्यादा पसंद की जाती है जिसकी वजह इसकी बजट के साथ-साथ माइलेज के मामले में किफायती होना भी है। कंपनी अब इसे फ्लेक्स फ्यूल वर्जन में लाकर और ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली बनाने जा रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी ने दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसे फिर से पेश किया है। हालांकि पिछले साल दिल्ली में ही हुए ऑटो एक्सपो 2023(Maruti Suzuki Wagon R) में पेश किया जा चुका है। चलिए अब जानते हैं कि ये हैचबैक क्यों और ज्यादा बेहतरीन होने जा रही है।
एथेनॉल और पेट्रोल का ब्लेंड है फ्लेक्स फ्यूल
जानकारी दे दें कि मारुति ने अपनी पॉपुलर हैचबैक वैगन आर पॉकेट फ्रेंडली और प्रदूषण के हिसाब(Maruti Suzuki Wagon R) से भी बेहतर बनाने के लिए इसमें फिर से बदलाव किये हैं। लेकिन इसके डिजाइन को बिना किसी बदलाव के बरकरार रखा गया है।
इंजन
वहीं आने वाली मारुति वैगन आर को फ्लेक्स फ्यूल के साथ 1.2 लीटर नॉर्मल एस्पिरेटेड 4 सिलिंडर इंजन के साथ पेश किया जायेगा, जो कि 88.5bhp की मैक्सिमम पावर और 113NM का हाईएस्ट टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ इसे 5 स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड गियर बॉक्स के साथ पेश किया जायेगा। हालांकि एथेनॉल पेट्रोल मिक्स फ्यूल पर चलने में सक्षम होगी और ये पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाएगी।
कब होगी लॉन्च?
बता दें कि मारुति की फ्लेक्स फ्यूल वैगन आर के अगले साल यानी की 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन ये कीमत के मामले में मौजूदा मॉडल से कुछ महंगी हो सकती है।
इन गाड़ियों पर पड़ेगी भारी
दरअसल, मारुति वैगन आर अपने सेगमेंट में पहले से ही बाकी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है जिसके फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट में आने के बाद काफी ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़े:
- Royal Enfield Himalayan 450: रॉयल एनफील्ड कंपनी ने नए साल में बढ़ा दी मोटरसाइकिल की कीमत
- Electric Vehicle Policy : दिल्ली सरकार ने 31 मार्च 2024 तक बढ़ाया Electric Vehicle Policy
- 2024 Bajaj Pulsar: बजाज ने 2024 पल्सर N150 और पल्सर N160 किया लॉन्च, जानें क्या है अपडेट