ऑटो

Maruti Suzuki: इस महीने उठाएं मारुति की कारों पर मौके का फायदा, मिल रहा है भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपने एरिना लाइनअप पर इस जनवरी में ऑल्टो K10, वैगन आर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडलों पर छूट और लाभ की पेशकश कर रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं। लेकिन ब्रेज़ा और अर्टिगा पर कोई छूट नहीं है। चलिए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑल्टो K10

बता दें कि मारुति ऑल्टो K10 के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट(Maruti Suzuki) पर 47,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है और ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67hp और 89Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है। यह गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प में मौजूद है। वहीं मारुति ऑल्टो के10 के माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.39 से 33.85 kmpl तक का है और यह 5 सीटर हैचबैक है।

 

मारुति सुजुकी एस प्रेसो

इसमें ऑल्टो के समान 67hp, 1.0-लीटर इंजन से लैस है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट भी मौजूद है। बता दें कि एस प्रेसो के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 44,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 23,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं सीएनजी वेरिएंट पर केवल 18,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.44 से 32.73 kmpl तक का है।

सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट(Maruti Suzuki) पर 44,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट मिल रहा है। यह गाड़ी भी एस प्रेसो के समान 67hp, 1.0-लीटर इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT से जुड़ा है। इसकी माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.97 से 26.68 kmpl तक का है।

 

वैगन आर

मारुति सुजुकी वैगन आर पर इस महीने 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि इसमें 15,000 रुपये तक का नकद लाभ, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है और वैगन आर में 67hp, 1.0-लीटर इंजन और 90hp, 1.2-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है। दोनों इंजन को पांच स्पीड मैनुअल या पांच स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 1.0-लीटर इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिस पर 36,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 23.56 से 34.05 kmpl तक का है ।

स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर इस महीने 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। स्विफ्ट 90hp, 1.2-लीटर इंजन से लैस है। जो पांच स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जानकारी दे दें कि इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो से होता है।

डिजायर

इसमें, स्विफ्ट के समान 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पांच स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस पर 17,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। हालांकि, कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है। डिजायर के सीएनजी वेरिएंट पर भी कोई ऑफर नहीं है और इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर से होता है।

यह भी पढ़े: 

Janhvi Srivastav

मैं जान्हवी श्रीवास्तव, मैंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी और मास्टर्स माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से किया है। मुझे प्रिंट और सोशल मीडिया का अनुभव है, अभी मैं इंडिया न्यूज़ के डिजिटल प्लेटफार्म "इनखबर" में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर हूं।

Recent Posts

पहले लालू-शरद-अखिलेश और अब उमर-अभिषेक… अपने ही लोगों के निशाने पर क्यों हैं राहुल गांधी?

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…

4 hours ago

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल को जिताने के लिए जान लगाएंगे अखिलेश, AAP-सपा का धांसू प्लान आया सामने

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…

5 hours ago

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…

5 hours ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

5 hours ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

5 hours ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

5 hours ago