• होम
  • ऑटो
  • Maruti Suzuki Swift: देखें क्या हैं नई मारुति स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, जानें पूरी डिटेल्स

Maruti Suzuki Swift: देखें क्या हैं नई मारुति स्विफ्ट 2024 के फीचर्स, जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली: बहुत जल्द नई स्विफ्ट भारत में आने वाली है पर जापान के बाजार में इसका एक माइल्ड हाइब्रिड वर्जन मौजूद है जिसमें कि ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी भी मिलती है। हालांकि, नई स्विफ्ट में आराम और तकनीक के मामले में ज्यादा फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही नई स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी […]

Maruti Suzuki Swift
inkhbar News
  • February 14, 2024 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बहुत जल्द नई स्विफ्ट भारत में आने वाली है पर जापान के बाजार में इसका एक माइल्ड हाइब्रिड वर्जन मौजूद है जिसमें कि ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी भी मिलती है। हालांकि, नई स्विफ्ट में आराम और तकनीक के मामले में ज्यादा फीचर्स भी मिलते हैं। इसके साथ ही नई स्विफ्ट की लंबाई 3860 मिमी है, जो कि पहले के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है और इसकी चौड़ाई 1695 मिमी है। ग्राउंड क्लीयरेंस 120mm है। वहीं, व्हीलबेस 2450mm के साथ पहले की तरह ही समान है। दरअसल, यह इसके ग्लोबल मॉडल की डिटेल्स हैं और भारत स्पेक मॉडल के डिटेल खास तौर से ग्राउंड(Maruti Suzuki Swift) क्लीयरेंस अलग हो सकता है।। वहीं, इसका टर्निंग रेडियस 4.8 मीटर है।

फीचर्स और इंजन

जानकारी दे दें कि इसके माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में 28.9 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है, जिसमें कि 82PS की पॉवर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला Z12E टाइप 3 सिलेंडर इंजन यूनिट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मौजूद एक DC मोटर और लिथियम आयन बैटरी 3bhp पॉवर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही यह नया Z12E टाइप 1.2L 3-सिलेंडर इंजन में तेज कंबशन और हाई कम्प्रेशन रेश्यो के साथ कम स्पीड पर ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है।

इस दौरान इसके 5-स्पीड मैनुअल में भी सुधार करने के लिए गियरिंग को री ट्यून किया गया है। इसके स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल में 24kmpl का माइलेज मिलेगा।इसमें बूट के लिए 265 लीटर का स्पेस है और फीचर्स के मामले में नई स्विफ्ट में टिल्ट स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, 9 इंच की स्क्रीन, कनेक्टेड कार तकनीक, पावर्ड मिरर और अन्य कई फीचर्स शामिल है। हालांकि, जापान स्पेक मॉडल में ADAS और एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक भी मिलता है।

लुक और डिजाइन

इसमें सिग्नेचर कलर ऑप्शंस में फ्रंटियर ब्लू, पर्ल मेटैलिक और बर्निंग रेड पर्ल मेटैलिक होंगे, जो जापान स्पेक मॉडल के समान हैं। इस दौरान हमें इसमें पारंपरिक स्विफ्ट शेड्स के साथ आकर्षक ब्लू शेड आने की उम्मीद है और नई स्विफ्ट ज्यादा स्पोर्टी लेकिन अग्रेसिव दिखती है। यह अपनी प्रमुख फीचर्स के ज्यादा तकनीक से लैस होगी। इस दौरान नई स्विफ्ट की बिक्री मारुति सुजुकी एरेना(Maruti Suzuki Swift) आउटलेट्स के जरिए होगी।

ALSO READ: