Maruti Suzuki: ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड ने अगस्त 2022 में कुल बिक्री में 26.37% की वृद्धि दर्ज की गई, जो तकरीबन 1,65,173 यूनिट्स तक पहुंच गई है। Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल इसी महीने के दौरान कुल 1,30,699 यूनिट्स बेचीं थी. भारतीय बाजार में पैसेंजर गाड़ियों की कुल बिक्री 30 फ़ीसदी बढ़कर 1,34,166 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 1,03,187 यूनिट्स थी। ऑल्टो और एस प्रेसो जैसे प्रोडक्ट्स में ऑटोमोबाइल की बिक्री अगस्त 2021 में 20,461 से बढ़कर 22,162 इकाई हो गई। गौरतलब है कि Tata और Mahindra , बाकि दो गाड़ी बनाने वाली कंपनियों ने अगस्त में क्रमशः 78,843 और 29,852 गाड़ियों की बिक्री की.
वहीं अगर बात करें गाड़ियों की तो, Baleno, Celerio, DZire, Ignis, Swift, Tour S और WagonR समेत कॉम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 45,577 यूनिट्स थी। Brezza, Ertiga, S-Cross और XL6 गाड़ियों की बिक्री 26,932 इकाई रही जो पहले 24,337 इकाई थी। Maruti Suzuki ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के प्रोडक्शन पर मामूली असर देखा गया है. इसके अलावा Van Eeco की बिक्री पिछले महीने 11,999 इकाई रही, जो अगस्त 2021 में 10,666 यूनिट्स थी, जबकि कमर्शल गाड़ियों की बिक्री 2,588 इकाइयों की तुलना में 3,371 यूनिट्स थी।
Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड ने कहा कि अगस्त 2022 के महीने में उसका मैनुफैक्चर 21,481 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 20,619 यूनिट्स थी। जानकारी के लिए आपको बता दें, इस बीच, ऑटोमेकर कंपनी गाड़ियों के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की प्लानिंग कई तरह के पावरट्रेन वाले गाड़ियों के रखने की है।भारतीय ऑटो बाजार में कंपनी पास पहले से ही सीएनजी गाड़ियां और पेट्रोल गाड़ियां हैं और अब कंपनी हाइब्रिड गाड़ियों के नए क्षेत्र की ओर विस्तार कर रही है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…