नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया 30 सितंबर को भारत में बजट एसयूवी गाड़ी लॉन्च करने जा रहा है. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो माइक्रो एसयूवी की लॉन्चिंग से पहले इसके एक्सटीरियर के बारे में जानकारी इंटरनेट पर लीक हुई है. इससे पहले कंपनी की ओर से पहले ही मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का टीजर जारी किया जा चुका है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है.
Maruti Suzuki S-Presso की इंजन क्षमता-
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो माइक्रो एसयूवी कार में 1.0 लीटर का तीन-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगा होगा जो कि BS-6 तकनीक पर आधारित है. यह इंजन 67Ps पर 90Nm टोर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इस गाड़ी में ग्राहकों को 5 मैनुअल स्पीड गियरबॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
नई मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की एक्स शोरूम कीमत भारत में 5 लाख रुपये से शुरू होगी. हालांकि इसका टॉप मॉडल 8 लाख से ज्यादा के दाम में बेचा जा सकता है. लीक हुए फीचर्स के मुताबिक इस गाड़ी में आगे की तरफ ड्यूल टोन बंपर दिया गया है. इसका लुक कुछ-कुछ सुजुकी जिम्नी और पुराना मॉडल ओमनी की तरह दिया गया है. गाड़ी में 13 इंच के स्टील व्हील्स लगे हैं.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में पीछे की तरफ सी-आकार के टेल लैंप्स और ड्यूल टोन बंपर लगा है. हालांकि गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में विस्तृत में जानकारी लॉन्चिंग के दिन ही मिल पाएगी.
फिलहाल हमें 30 सितंबर का इंतजार है. उस दिन साफ हो जाएगा कि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की वास्तविक कीमत और मॉडल का आधिकारिक तौर पर खुलासा होगा. बताया जा रहा है कि इस माइक्रो एसयूवी कार के कुल 9 मॉडल भारत में लॉन्च किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…
नई दिल्ली: यूपी की विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव में से बीजेपी ने 5…
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…