Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Maruti Suzuki New Wagaon R: मारूति सुजुकी ला रही नई धांसू Wagaon R, 4.55 लाख से शुरू होगी कीमत !

Maruti Suzuki New Wagaon R: मारूति सुजुकी ला रही नई धांसू Wagaon R, 4.55 लाख से शुरू होगी कीमत !

Maruti Suzuki New Wagaon R: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी लेके आ रही है Wagaon R कार का नया मॉडल. जिसमें काफी नई खासियत देखने का मिलेगी. इसके अलावा इस नई Wagaon R की कीमत की शुरूआत 4.55 लाख रूपये से होगी.

Advertisement
India largest car maker Maruti Suzuki, Maruti Suzuki New Wagaon R,वैगनआर, मारुति सुजुकी, wagon r cng price, price, maruti suzuki wagon r 2019, Maruti Suzuki Wagon R, Maruti Suzuki, News, News in Hindi, Latest News, new Wagaon R, new Wagaon car R, Maruti Suzuki car
  • January 12, 2019 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Maruti Suzuki New Wagaon R: भारत की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक मारूति सुजुकी अपनी कारों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. ऐसे में मारूति सुजुकी अपनी मशहूर कार Wagaon R को नए अवतार में लेके आ रही है, जो पुराने मॉडल की Wagaon R  से काफी अपडेटेड होगा. वहीं 2019 में आने वाली यह नई मारूति सुजुकी Wagaon R के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा नया पेट्रोल इंजन भी होगा जो 1.2 लीटर का होगा. बता दे कि यह नई Wagaon R आने वाली 23 जनवरी को लांच की जायेगी. वहीं इसके दूसरी ओर अगले महीने से इस मारूति सुजुकी Wagaon R कार की बिक्री भी शुरू कर दी जायेगी.

गौरतलब है कि अब तक इस नई मारूति सुजुकी Wagaon R कार की कीमत सामने नहीं आई हैं. तो वहीं इस कार की कुछ फोटो और नए फीचर्स लीक हो चुके हैं. सूत्रों की माने तो इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत 4.55 रूपये से लेकर 5.80 रूपये तक बतायी जा रही है. इसके अलावा अगर बात की जाये इस कार के बेस वेरियंट मॉडल LXI 1.0L की कीमत के बारे में तो वह 4.55 लाख बतायी जा रही है. इसके दूसरी ओर वेरियंट मॉडल LXI 1.0L की कीमत भी 4.55 लाख मानी जा रही है. तो वहीं खबरों के मुताबिक मारूति सुजुकी Wagaon R के हाई मॉडल VXI 1.0L वेरियंट की कीमत 4.75 लाख और VXI 1.0L AMT वेरियंट की कीमत 5.25 लाख बतायी जा रही है. आपको बता दे कि मारूति सुजुकी कंपनी की कारें हमेशा से ग्राहकों की पहली पसंद मानी जाती हैं. 

IRCTC Changed Train Ticket Booking Rule: आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकट बुकिंग में किया बड़ा बदलाव, अब एक महीने में बुक करें इतने टिकट

Nokia 9 PureView: जनवरी 2019 में लॉन्च होगा 5 कैमरे वाला Nokia 9 PureView, जानें फीचर्स और कीमत

Tags

Advertisement