नई दिल्ली. Maruti : मारुती कंपनी को तगड़ा झटका लग गया है, हज़ारों की छूट दिए जाने के बाद भी मारुति की लग्जरी SUV एस-क्रॉस का सफर खत्म हो रहा है. ये बात हम नहीं बल्कि इसके सेल्स के आंकड़ों को देखकर आप भी कहने लगेंगे. दरअसल, जुलाई में इस लग्जरी कार की एक भी […]
नई दिल्ली. Maruti : मारुती कंपनी को तगड़ा झटका लग गया है, हज़ारों की छूट दिए जाने के बाद भी मारुति की लग्जरी SUV एस-क्रॉस का सफर खत्म हो रहा है. ये बात हम नहीं बल्कि इसके सेल्स के आंकड़ों को देखकर आप भी कहने लगेंगे. दरअसल, जुलाई में इस लग्जरी कार की एक भी यूनिट नहीं बिकी थी और अब अगस्त में भी इसका यही हाल देखने को मिला. यानी पिछले दो महीने में एक भी एस-क्रॉस नहीं बिकी, बता दें एस-क्रॉस नेक्सा डीलरशीप पर मिलने वाली लग्जरी और प्रीमियम कार है. कंपनी इसी शोरूम से न्यू ग्रैंड विटारा, XL6, इग्निस, बलेनो और सियाज भी बेचती है अब कहने को तो अब तक कंपनी ने इसकी सेल्स बंद नहीं की है और ये मॉडल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्टेड है लेकिन दो महीने से इसकी सेल्स बिल्कुल जीरो है.
मारुति जब जुलाई में अपनी न्यू ग्रैंड विटारा को लॉन्च करने वाली थी, उस समय खबरें आई थीं कि ये एस-क्रॉस की जगह लेगी यानी ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग के साथ लग्जरी कार एस-क्रॉस का सफर अब बस खत्म हो जाएगा. इस खबर का असर ऐसा हुआ कि लोगों ने एस-क्रॉस की तरफ से अपना ध्यान ही पूरा हटा दिया और इस वजह से पहले जुलाई में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी. उसके बाद अगस्त में भी बिक्री का आंकड़ा शून्य रहा, अब कहने को तो जून में 697 एस-क्रॉस बिकी थीं, लेकिन पिछले महीने इस कार की एक भी बिक्री नहीं हुई.
अगस्त 2021 में एस-क्रॉस की 2522 यूनिट बिकी थीं यानी अगस्त 2022 इें इसकी सालाना सेल्स घटकर शून्य हो गई, अब इसी तरह, जुलाई 2021 में एस-क्रॉस की 1972 यूनिट बिकी थीं, जबकि जुलाई 2022 में इसकी सालाना बिक्री घटकर शून्य हो गई यानी इसकी सालाना और मंथली सेल्स भी शून्य ही रही.
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई