Advertisement

इस 7 सीटर के बेहद दीवाने हो रहे हैं लोग, जानिए गाड़ी और खासियत

Maruti Suzuki Ertiga: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बेचीं जाती हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों के सेगमेंट का विस्तार करने में लगी है. आपको बता दें, हाल ही में, मारुति सुजुकी ने अपनी Baleno और XL6 को सीएनजी वर्जन में […]

Advertisement
इस 7 सीटर के बेहद दीवाने हो रहे हैं लोग, जानिए गाड़ी और खासियत
  • November 1, 2022 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Suzuki Ertiga: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बेचीं जाती हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki अपनी गाड़ियों के सेगमेंट का विस्तार करने में लगी है. आपको बता दें, हाल ही में, मारुति सुजुकी ने अपनी Baleno और XL6 को सीएनजी वर्जन में लॉन्च किया है. ये गाड़ियां कंपनी की सीएनजी वर्शन की पहली Nexa कारें हैं.

इसके अलावा मारुति सुजुकी पहले से अपनी ऑल्टो 800, वैगनआर और डिजायर में सीएनजी फीचर ऑफर कर रही है. लेकिन बावजूद इसके कंपनी की एक सीएनजी कार इस समय सबसे ज्यादा डिमांड में है. इससे पहले हम आपको इस गाड़ी के बारे में सब कुछ बताएं, आपको बता दें कि इस गाड़ी पर वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा है. जी हां, इस पर एक या दो महीने नहीं, बल्कि पूरे 9 महीने की वेटिंग पीरियड रखा गया है.

 

Maruti Suzuki Ertiga

 

आपको बता दें, Maruti Suzuki ने Ertiga के फेसलिफ्ट वर्जन को अप्रैल के महीने में लॉन्च किया था. फिर इसके बाद गाड़ी में CNG ऑप्शन को भी जोड़ा गया था. इस गाड़ी के लॉन्च के बाद से ही इसके सीएनजी वेरिएंट में तेज़ी से डिमांड देखी गई है. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी पर फिलहाल 9 महीनों का वेटिंग पीरियड है. इतना ही नहीं, इसकी भारी डिमांड के चलते कंपनी सेमीकंडक्टर की कमी का भी सामना कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो, सीएनजी गाड़ियों की 1.23 लाख यूनिट की बुकिंग अभी बकाया है. इन बुकिंग में से 72 हजार बुकिंग सिर्फ Ertiga S-CNG के लिए की गई है.

Maruti Suzuki Ertiga की कीमत

 

मारुति सुजुकी इंडिया अर्टिगा CNG मॉडल की कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू होकर 11.60 लाख रुपये तक जाती है. आपको बता दें कि ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

 

Maruti की सीएनजी गाड़ियों की लिस्ट

ऑल्टो,
सेलेरियो,
वैगन आर,
स्विफ्ट,
डिजायर,
एर्टिगा,
ईको,
बलेनो

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement