नई दिल्ली. भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी 2020 से अपनी तमाम कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. अगले साल की शुरुआत से मारुति सुजुकी की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. इसके लिए कंपनी ने कार निर्माण की लागत में बढ़ोतरी होने का हवाला दिया है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि मारुति सुजुकी किस कार के दाम कितने रुपये तक बढ़ाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि गाड़ियों की निर्माण लागत यानी इनपुट कॉस्ट बढ़ी है. पिछले साल के मुकाबले कंपनी को इनपुट पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. इसलिए कंपनी ने सभी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. साथ ही सभी कारों के दामों में एक समान बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. हर मॉडल की कीमत अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी.
मारुति सुजुकी भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी है. हाल ही में कंपनी ने देश में 2 करोड़ से ज्यादा गाड़ियां बेचने का रिकॉर्ड हासिल किया है. मारुति सुजुकी कंपनी ने 1983 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी. यह कंपनी अभी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं.
मारुति सुजुकी भारत में दो चैनल के जरिए अपनी कारों की बिक्री करती है, ये हैं- Arena और Nexa. इन दोनों चैनल्स यानी डीलरशिप के जरिए मारुति किफायती हैचबैक कार Alto से लेकर मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी) मॉडल XL6 तक बेचती है. मारुति सुजुकी ने भारत में BS6 पेट्रोल कारों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है.
Also Read ये भी पढ़ें-
एक सरकारी कर्मचारी ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति…
आज, 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा तुला राशि में स्वाति और विशाखा नक्षत्र से गुजर…
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…