Maruti Suzuki Baleno RS Price: त्योहारों के सीजन में 1 लाख रुपये सस्ती हुई मारुति सुजुकी बलेनो RS कार, जानिए नई कीमत

Maruti Suzuki Baleno RS Price:भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हैचकबैक सेगमेंट में अपने प्रीमियम कार ब्रांड Baleno RS की कीमत में भारी गिरावट की है. कंपनी ने Baleno RS के दाम में 1 लाख रुपए तक की कटौती की है. इसके साथ ही मारुति सुजुकी इंडिया ने दशहरा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए अपने 10 और मॉडल के दामों में 5000 रुपये तक की कटौती की है.

Advertisement
Maruti Suzuki Baleno RS Price: त्योहारों के सीजन में 1 लाख रुपये सस्ती हुई मारुति सुजुकी बलेनो RS कार, जानिए नई कीमत

Aanchal Pandey

  • October 3, 2019 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Maruti Suzuki Baleno RS Price: भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हैचकबैक सेगमेंट में अपने प्रीमियम कार ब्रांड Baleno RS की कीमत में भारी गिरावट की है. कंपनी ने Baleno RS के दाम में 1 लाख रुपए तक की कटौती की है. यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब सरकार की तरफ से कॉर्पोरेट टैक्स बड़ी कटौती की गई है. कंपनी इस फेस्टिव सीजन में अपना स्टॉक खत्म करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही मारुति सुजुकी इंडिया ने दशहरा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए अपने 10 और मॉडल के दामों में 5000 रुपये तक की कटौती की है.

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से जिन अन्य कारों के दाम में कटौती की गई है उनमें Alto 800, Alto K10, Swift Diesel, Celerio, Baleno Diesel, Ignis, Dzire Diesel, Tour S Diesel, Vitara Brezza और S-Cross के सभी वैरिएंट शामिल हैं. ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह एक बेहतरीन मौका है.

दाम में कटौती के बाद यह होगी Baleno RS की नई कीमत

मौजूदा वक्त में मारुति बलेनो RS की दिल्ली में ऑन रोड कीमत करीब 9.90 लाख रुपये है. इस कटौती के बाद दिल्ली में इसका ऑन रोड प्राइस करीब 9 लाख रुपये होगी. वहीं मुंबई में बलेनो RS की शोरूम कीमत 8,88,912 रुपए और ऑन रोड कीमत 10.27 लाख रुपये थी. अब दाम में कटौती के बाद यह कीमत 7,88,912 और 9.27 लाख होगी.

बलेनो RS कार की टॉप स्पीड

मारुति सुजुकी के प्रीमियम ब्रांड बलेनो RS स्पीड के मामले में काफी शानदार है. अगर आप रेसिंग के शौकीन हैं तो यह कार आपके लिए सबसे सही च्वाइस होगी. इसकी स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे जिसे आप 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ा सकते हैं.

माइलेज के मामले में भी काफी शानदार है बलेनो RS

मारुती सुजुकी बलेनो RS माइलेज के मामले में काफी शानदार है. इसमें ग्राहकों को 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी. ऐसे में ग्राहक की जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

बलेनो RS में मिलेगा शानदार इंजन

मारुति सुजुकी बलेनो RS में 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कार में 82 हॉर्स पावर का इंजन और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. समें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दिया गया है. मारुति Baleno RS के सभी चार वीइल्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. Baleno RS के फ्रंट और रियर का डिजाइन स्पोर्टी है और बूट-लिड पर RS बैज दिया गया है.

Hyundai Elantra 2019 Facelift Launched: नए अवतार में आई हुंडई एलेंट्रा, लेटेस्ट तकनीक से लैस इस कार की कीमत 15.89 लाख रुपये से शुरू

Toyota Fortuner TRD Sportivo India Launch: टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD स्पोर्टिवो SUV कार 12 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानिए सारी जानकारी

Tags

Advertisement