मार्केट में आ चुकी है Sunroof वाली Alto, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश !

नई दिल्ली: Maruti Suzuki Alto खरीदने के मामले में जितनी किफायती है, उतनी ही किफायती इस्तेमाल करने के मामले में भी है. अगर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बेहतरीन कारों के बारे में बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto का नाम ऐसी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर की कुछ कारों में […]

Advertisement
मार्केट में आ चुकी है Sunroof वाली Alto, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश !

Amisha Singh

  • August 1, 2022 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Maruti Suzuki Alto खरीदने के मामले में जितनी किफायती है, उतनी ही किफायती इस्तेमाल करने के मामले में भी है. अगर देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बेहतरीन कारों के बारे में बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto का नाम ऐसी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर की कुछ कारों में होगा. लेकिन, इस बात से शायद आप भी इनकार नहीं करेंगे कि जब आप किफायती और सस्ती कारों की बात करते हैं तो आपको फीचर्स के मामले में काफी हद तक समझौता करना पड़ता है. Maruti Suzuki Alto के साथ भी ऐसा ही है. Maruti Suzuki Alto से एक गाड़ी के बेसिक फीचर्स के अलावा बहुत ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती. हालांकि, आप खुद सोचिए अगर Maruti Suzuki Alto में Sunroof लगी हुई हो तो यह कार कैसी लगेगी.

Sunroof वाली Maruti Suzuki Alto!

YouTube पर तमाम ऐसी वीडियोज हैं, जिनमें Maruti Suzuki Alto में Sunroof लगी हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, कारों में After Market Sunroof Install की जाती है. YouTube पर जिन भी वीडियोज में Maruti Suzuki Alto में Sunroof लगी दिख रही है, वह सभी After Market Install की गई Sunroof वाली कारें हैं क्योंकि Maruti Suzuki अपनी Alto में Sunroof नहीं देती है. Maruti ने भारत में पहली बार हाल ही में लॉन्च की गई 2022 Maruti Suzuki Brezza facelift में Sunroof दी थी. इसके बाद कंपनी ने अपनी Grand Vitara में भी Sunroof दी. इससे पहले Maruti Suzuki की किसी भी कार में भारत में Sunroof नहीं आती थी.

After Market Sunroof Install के नुकसान!

इससे आपकी कार की सेफ्टी कम हो जाती है.
After Market Sunroof कई बार अच्छे से ऑपरेट नहीं हो पाती हैं.
इसमें से पानी की लीकेज होने लगती है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement