Maruti ला रही है Thar की टक्कर वाली कार, अभी देख लीजिए तस्वीरें

Maruti Suzuki Jimny launch: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री Maruti Suzuki करती है. वहीं बात करे सबसे सस्ती ऑफ रोडर की तो इस मामले में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) काफी पॉपुलर है. लेकिन आपको बता दें, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही एक ऐसी गाड़ी पेश करने वाली है जो सीधे तौर पर […]

Advertisement
Maruti ला रही है Thar की टक्कर वाली कार, अभी देख लीजिए तस्वीरें

Amisha Singh

  • November 28, 2022 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Suzuki Jimny launch: देश में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री Maruti Suzuki करती है. वहीं बात करे सबसे सस्ती ऑफ रोडर की तो इस मामले में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) काफी पॉपुलर है. लेकिन आपको बता दें, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही एक ऐसी गाड़ी पेश करने वाली है जो सीधे तौर पर थार को टक्कर देगी।

5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी (5-Door Maruti Suzuki Jimny)

 

देश में इस गाड़ी का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. यही नहीं, इस गाड़ी को बहुत बार टेस्टिंग के समय पर भी देखा जा चुका है. इस गाड़ी का नाम Maruti Suzuki Jimny है. खबरें तो यह भी है कि ऑटो एक्सपो 2023 में इस गाड़ी के 5-डोर वेरिएंट को रोलआउट किया जा सकता है. हाल ही में मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) के 5-डोर वेरिएंट के वीडियो जारी हुआ है जिसमें यह 7 सीटिंग ऑप्शन के साथ नजर आ रही है.

 

5-Door Maruti Suzuki Jimny फीचर्स

 

ब्लैक अलॉय व्हील्स
डोर हैंडल्स
पीछे स्पेयर व्हील
लाल रंग की अपहोल्स्ट्री
7 सीटों का ऑप्शन
जंप सीट्स
कनेक्टिविटी
9.0-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
समेत अन्य कई सुविधाएं

 

5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी (5-Door Maruti Suzuki Jimny) इंजन

 

5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी (5-Door Maruti Suzuki Jimny) में आपको 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के सेहत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है. गाड़ी का इंजन 103 पीएस की पीक पॉवर और 136 एनएम का पीक टार्क डिलीवर करेगा। साथ ही 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी (5-Door Maruti Suzuki Jimny) में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ऑप्शन भी मिलने वाला है. यह गाड़ी ग्लोबल बाजार में बेचे जाने वाले वर्जन की तरह ही 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के फीचर से लैस होगी.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement