नई दिल्ली: साल 2022 में देश में एक से एक शानदार गाड़ियां लॉन्च हुई है. इसी कड़ी में अभी और भी तमाम गाड़ियां लॉन्च होने वाली है. एसयूवी गाड़ियों के धड़ल्ले से बिकने के पीछे की वजह साफ़ है. दरअसल, मौजूदा समय में एसयूवी को पसंद करने वालों की तादाद में तेजी से इजाफा हो […]
नई दिल्ली: साल 2022 में देश में एक से एक शानदार गाड़ियां लॉन्च हुई है. इसी कड़ी में अभी और भी तमाम गाड़ियां लॉन्च होने वाली है. एसयूवी गाड़ियों के धड़ल्ले से बिकने के पीछे की वजह साफ़ है. दरअसल, मौजूदा समय में एसयूवी को पसंद करने वालों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है.
आजकल लगभग हर व्यक्ति एसयूवी को तरजीह दे रहा है. ऐसे में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तमाम गाड़ी बनाने वाली कंपनियां अपने SUV सेगमेंट पर जोर दे रही है. अगर आपको एसयूवी गाड़ी की खासियतों के बारे में नहीं पता है तो आप हमारे लिंक किये हुए आर्टिकल पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं.
अब आपको बताते हैं कि अगले साल के शुरू होने तक बाजार में ब-4 मीटर से लेकर प्रीमियम मॉडल तक की कुल 3 नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. ये गाड़ियां ऐसी है जो फीचर लोडेड होने की साथ-साथ कई बड़ी गाड़ियों को टक्कर देगी। तो चलिए जल्दी से आपको उन 3 एसयूवी के बारे में बताते हैं, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
मारुति सुजुकी जिम्नी SUV 5-डोर वर्जन में आएगी और ये अगले साल जनवरी में लॉन्च की जाएगी। इस गाड़ी में आपको 300 मिमी लंबा व्हीलबेस दिया जा सकता है. लेकिन बावजूद इसके ये गाड़ी 4 मीटर के अंदर ही रह जाएगी। इसके साथ ही बता दें, ये गाड़ी ऑन-रोड महिंद्रा थार को सीधा टक्कर देगी.
होंडा ने ऑफिशियल तरीके से साल 2023 में एक न्यू Compact SUV लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस नई Compact SUV को कुछ वक्त बाद ही अनवील किया जाएगा। खबरों की मानें तो, नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, Honda RS SUV से काफी मिलती जुलती हो सकती है.
टोयोटा की तरफ से भी जल्द ही ई एसयूवी कूप भी लॉन्च की जा सकती है. इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में देश में लाया जा सकता है. इसमें आपको YTB SUV Coupe से मिलते जुलते इंटीरियर और फीचर्स दिए जा सकते हैं.