Maruti Brezza देगी 30km का शानदार माइलेज, जानिए कीमत से लेकर सब कुछ!

Brezza CNG: न्यू जनरेशन की Maruti Suzuki Brezza की बिक्री इसी साल जून के महीने में शुरू हो गई थी. मौजूदा समय की बात करें तो ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आती है. इसके टॉप एन्ड वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये है. आपको बता दें कि ये सभी […]

Advertisement
Maruti Brezza देगी 30km का शानदार माइलेज, जानिए कीमत से लेकर सब कुछ!

Amisha Singh

  • October 26, 2022 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Brezza CNG: न्यू जनरेशन की Maruti Suzuki Brezza की बिक्री इसी साल जून के महीने में शुरू हो गई थी. मौजूदा समय की बात करें तो ये कॉम्पैक्ट एसयूवी 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आती है. इसके टॉप एन्ड वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये है. आपको बता दें कि ये सभी प्राइस रेंज एक्स-शोरूम है. अभी तो ये गाड़ी सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में आती है लेकिन ख़बरों की मानें तो जल्द ही कंपनी इसका CNG वेरिएंट पेश कर सकती है.

 

जी हां, लीक्स की मानें तो अपकमिंग Maruti Suzuki Brezza CNG की कई सारी जानकारी सामने आ गई है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके सभी वेरिएंट्स के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी जाएगी। इसके साथ ही इस गाड़ी को मैन्युअल एंड ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है. जैसा कि हमने आपको बताया इसमें आपको फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दिए जाने की संभावना है ऐसे में इसका बूट स्पेस पहले से काफी कम हो जाएगा। कीमत की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में ये गाड़ी करीब 50 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है.

इंजन एंड पावर

पावरट्रेन की बात करें तो Brezza के CNG में आपको 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक को पेश किया जा सकता है. पेट्रोल इंजन की तुलना में CNG वेरिएंट में आपको पावर और टॉर्क आउटपुट थोड़ा कम देखने को मिल सकता है. इसके आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 137Nm टॉर्क के साथ 102bhp पावर डिलीवर करने में सक्षम है. माइलेज के मामले में ये गाड़ी जाहिर तौर पर ज्यादा बेहतर होगी.

 

फीचर्स

ऐप्पल कारप्ले,
एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी,
9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
वायरलेस चार्जिंग,
हेड्स-अप डिस्प्ले,
वॉयस कमांड सपोर्ट,
एम्बिएंट लाइटिंग
कनेक्टेड कार टेक,
सनरूफ,
एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी,
रियर एसी वेंट,
यूएसबी टाइप-सी
टाइप-ए रियर चार्जिंग पोर्ट,
360 डिग्री पार्किंग कैमरा,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,
6 एयरबैग,
हिल होल्ड असिस्ट

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement