Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Maruti Brezza में हैं ये शानदार फीचर्स, जानिए गाड़ी की कीमत से लेकर सबकुछ

Maruti Brezza में हैं ये शानदार फीचर्स, जानिए गाड़ी की कीमत से लेकर सबकुछ

Maruti Brezza: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसी साल जून माह में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Sub-compact SUV Brezza) को पेश किया था. गाड़ी को अपडेट करने के बाद पेश करने से कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है. गाड़ी के इस वेरिएंट की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. इस साल सितंबर माह में […]

Advertisement
maruti brezza
  • November 12, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Brezza: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसी साल जून माह में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा (Sub-compact SUV Brezza) को पेश किया था. गाड़ी को अपडेट करने के बाद पेश करने से कंपनी को काफी मुनाफा हुआ है. गाड़ी के इस वेरिएंट की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. इस साल सितंबर माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही थी. मौजूदा समय में न्यू मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (New Maruti Suzuki Brezza) की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये है जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 13.96 लाख रुपये तक जाती है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली है.

न्यू मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (New Maruti Suzuki Brezza)

 

बताते चलें, न्यू मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (New Maruti Suzuki Brezza) को चार ट्रिम्स में बेचा जाता है: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ . इस SUV में आपको न्यू 1.5-लीटर, K15C इंजन मिल जाता है. गाड़ी का इंजन 103hp की अधिकतम पॉवर और 137Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. इसके साथ ही आपको न्यू मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (New Maruti Suzuki Brezza) में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है. बेस वेरिएंट की बात करें तो आपको में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सुजुकी नहीं मिलता है. यह गाड़ी सीधे तौर पर Kia Sonet, Mahindra XUV300, Nissan Magnite, Renault Kiger, Tata Nexon, Toyota Urban Cruiser और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.

 

Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स

इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है, जो 1.5 लीटर पेट्रोल है. अब बात करें जिस Tata Nexon को पछाड़कर अगस्त के महीने में ये नंबर-1 गाड़ी बनी है, उसमें आपको डीजल इंजन का ऑप्शन भी देखने को मिलता है. इसके साथ ही, Tata Nexon में ईवी का ऑप्शन भी मौजूद है. इसके साथ ही आपको इसमें 360 डिग्री कैमरा से लेकर, सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. लेकिन यह फीचर्स आपको इसके टॉप एन्ड वेरिएंट में ही देखने को मिलते हैं.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement