Maruti और Hyundai ला रही है दो सस्ती SUV, Tata Punch से होगी टक्कर

Upcoming Mini SUV in India: बीते साल अक्टूबर माह में पेश की गई टाटा पंच (Tata Punch) को खरीदारों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. टाटा पंच (Tata Punch) की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 9.54 लाख रुपये तक जाती है. बता दें, यह कीमत एक्स शोरूम […]

Advertisement
Maruti और Hyundai ला रही है दो सस्ती SUV, Tata Punch से होगी टक्कर

Amisha Singh

  • December 5, 2022 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Upcoming Mini SUV in India: बीते साल अक्टूबर माह में पेश की गई टाटा पंच (Tata Punch) को खरीदारों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. टाटा पंच (Tata Punch) की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 9.54 लाख रुपये तक जाती है. बता दें, यह कीमत एक्स शोरूम है.

 

बिक्री के मामले में यह यह कंपनी की नंबर 2 बिकने वाली कार बन गई है. खरीदार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के बाद टाटा पंच (Tata Punch) को बेशुमार पसंद करते हैं. बहरहाल, बहुत जल्द ही टाटा पंच के लिए दिक्क्त बढ़ने वाली है क्योंकि बाजार में उसके मुकाबले की Maruti और ​​Hyundai की दो सस्ती गाड़ियां आने वाली है. आइये आपको इस बारे में बताते हैं.

1. मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross)

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी SUV, जो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति बलेनो (Maruti Baleno) हैचबैक पर आधारित होगी। इस गाड़ी को अगले साल जनवरी माह में पेश किया जा सकता है.

 

बता दें, इस SUV का नाम मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) हो है.इसे कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इस गाड़ी में आपको 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. साथ ही , इस SUV को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. कीमत की बात करें तो मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये तक जा सकती है.

 

 

2 हुंडई मिनी-एसयूवी (Hyundai Mini-SUV)

 

खबरों के मुताबिक, Hyundai आने वाले साल के शुरुआत में अपनी हुंडई मिनी-एसयूवी (Hyundai Mini-SUV) से पर्दा उठा सकती है. इसे Hyundai Ai3 के नाम से जाना जाता है। इसमें आपको Hyundai Grand i10 जैसा ही इंजन दिया जा सकता है. Hyundai Grand i10 देश की सबसे छोटी Hyundai SUV होगी।

 

जहाँ तक, लुक की बात है इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स Hyundai Casper से लिए जा सकते हैं. यह गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है जो जो 82bhp और 114Nm का प्रोड्यूस करता है. उम्मीद है कि हुंडई मिनी-एसयूवी (Hyundai Mini-SUV) सीएनजी के साथ भी पेश की जा सकती है.

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement