नई दिल्ली। देश की बेहतरीन वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा पंच ईवी को लॉन्च किया। जिसके बाद अब कंपनी ने एक गाड़ी पर काम करना शुरू कर दिया है। ये गाड़ी सीएनजी सेगमेंट(Tata Tiago CNG) के लिए तैयार की जा रही है। बता दें कि टाटा टियागो सीएनजी को ऑटोमैटिक वेरिएंट में कंपनी लाने की प्लानिंग चल रही है। ऐसे में आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ फीचर्स के बारे में।
दरअसल, टाटा टियागो सीएनजी(Tata Tiago CNG) के एंटी वेरिएंट को विभिन्न ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही आगामी गाड़ी XTA, the top-end XZA+ और XZA NRG के साथ भारतीय मार्केट में आ सकती है।
इस नई गाड़ी के फीचर्स को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, पावर्ड मिरर और विंडोज के साथ पुश बटन स्टार्ट दिया जाएगा। टाटा टियागो सीएनजी एंटी, आने वाले समय में कई गाड़ियों को कम्पटीशन दे सकती है। साथ ही इसकी सफलता हुंडई और मारुति जैसे प्रतिद्वंद्वियों को भी इसका अनुसरण करने और सीएनजी स्वचालित क्षेत्र में उद्यम करने के लिए प्रेरित कर सकती है।
टाटा टियागो के सीएनजी(Tata Tiago CNG) ऑटोमैटिक वेरिएंट को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया जा सकता है। पेट्रोल पर चलने पर इस इंजन की क्षमता 84 बीएचपी की शक्ति और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने की है। लेकिन सीएनजी मोड में ये 72bhp और 95Nm टॉर्क हो जाता है। खास बात ये है कि टाटा टियागो सीएनजी अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश की जाएगी।
वर्तमान के मॉडल की तुलना में टाटा टियागो सीएनजी के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में कंपनी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। साथ ही ये भी संभावना जताई जा रही है कि मौजूदा मॉडल की तुलना में 80 हजार रुपये तक ये मंहगी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- हुंडई की ये पॉपुलर एसयूवी जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होगी खासियत
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…