Mahindra XUV700 ने टाटा और हुंडई को पछाड़ा, हो रही है ताबड़तोड़ बिक्री

Mahindra XUV700: देश में मिडसाइज SUV सेगमेंट काफी ज्यादा बिकती हैं. बता दें इस सेगमेंट में Mahindra XUV700 काफी ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ी है. बीते अगस्त के महीने में Mahindra XUV700 टॉप पर रही है. महिंद्रा की इस एसयूवी सभी गाड़ियों को बिक्री में पीछे छोड़ दिया है. Mahindra XUV700 के बाद जिन गाड़ियों […]

Advertisement
Mahindra XUV700 ने टाटा और हुंडई को पछाड़ा, हो रही है ताबड़तोड़ बिक्री

Amisha Singh

  • September 25, 2022 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Mahindra XUV700: देश में मिडसाइज SUV सेगमेंट काफी ज्यादा बिकती हैं. बता दें इस सेगमेंट में Mahindra XUV700 काफी ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ी है. बीते अगस्त के महीने में Mahindra XUV700 टॉप पर रही है. महिंद्रा की इस एसयूवी सभी गाड़ियों को बिक्री में पीछे छोड़ दिया है.

Mahindra XUV700 के बाद जिन गाड़ियों की बिक्री हुई वो गाड़ियां है:

 

• टाटा हैरियर (Tata Harrier)

• हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar)

• एमजी हेक्टर (MG Hector)

• टाटा सफारी (Tata Safari)

• जीप कंपस (Jeep Compass)

• हुंडई टुसों (Hyundai Tusso)

• फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan)

• सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross)

 

जैसा कि देश में मिडसाइज एसयूवी को पसंद करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा एक से बढ़कर एक एसयूवी बाजार में पेश किये हैं और इन एसयूवी में से महिंद्रा एक्सयूवी700 सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

ऐसे में आप भी इस न्यू मिडसाइज एसयूवी को खरीद सकते हैं. ये एसयूवी काफी फीचर लोडेड है और लुक के मामले में जबरदस्त है। आइये आपको इन गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताते हैं.

 

Mahindra XUV700 के चाहने वाले लाखों

बीते महीने मिड साइज एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया इस सेगमेंट में हिंद्रा एक्सयूवी700 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. आइये जानते हैं किसकी कितनी यूनिट्स बिकी:

 

 

• महिंद्रा एक्सयूवी700 = 6,010 यूनिट

• टाटा हैरियर = 2596 यूनिट

• हुंडई अल्कजार = 2304 यूनिट

• एमजी हेक्टर = 1917 यूनिट

• टाटा सफारी = 1820 यूनिट

• जीप कंपस = 921 यूनिट

• हुंडई टुसों = 343 यूनिट

• फॉक्सवैगन टिगुआन = 155 यूनिट

• सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस = 25 यूनिट

 

कैसा रहा उतार-चढ़ाव

जुलाई2022 के मुकाबले अगस्त के महीने में हैरियर की बिक्री में तकरीबन 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. वहीं हुंडई अल्कजार की बिक्री में मासिक गिरावट दर्ज की गई है जो लगभग 20 फीसदी है. इसके अलावा सफारी और जीप कंपस में मासिक बढ़त देखी गई है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement