नई दिल्ली: अगर आप भी एक कार मालिक है और आने वाले साल अपने घर नई गाड़ी लाना चाहते हैं तो बता दें, यह खबर आपके लिए ही है। एक तरफ से तो कुछ गाड़ियों की बिक्री में मंदी की खबरें आ रही हैं तो वहीँ देश की कुछ गाड़ियों की बिक्री में तेज़ी भी बिक्री में तेजी आई है। देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की माँग में भी तेज़ी से इजाफा देखने को मिल रहा है।
वर्तमान में भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि Tata Nexon के लिए कठिन समय शुरू हो गया है। Mahindra ने हाल ही में अपनी XUV400 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की है और 26 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. महिंद्रा की यह एसयूवी ग्राहकों के बीच इतनी हिट है कि महज 5 दिनों में इस गाड़ी की 10 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई थी। यानी रोजाना करीब 2000 लोग इसे बुक करते हैं। जबकि Tata Nexon EV ने सालों बाद भी केवल 35-40k यूनिट्स ही बेचीं।
हम आपको बता दें कि Mahindra XUV400 कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV है। यह केवल दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 16 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक है। हालांकि कंपनी ने कहा था कि यह कीमत केवल पहली 5,000 बुकिंग के लिए ही रखी जाएगी, यानी अब माना जा रहा है कि कंपनी कीमत बढ़ा सकती है। Mahindra ने यह भी घोषणा की है कि वह इस साल पहली 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी।
XUV400 दो बैटरी पैक के साथ आती है: 34.5kWh और 39.4kWh। दोनों बैटरी पैक इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए 150PS और 310Nm का टार्क जनरेट करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इसमें तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिल रहे हैं: फन, फास्ट और फीयरलेस। 34.5 kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 375 किमी की रेंज देती है, जबकि 39.4 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 456 किमी की रेंज देती है। XUV400 को 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।