Advertisement

Mahindra: लॉन्च हुई न्यू Bolero, डिज़ाइन है बेहद शानदार और कीमत में एकदम किफायती

नई दिल्ली: Mahindra ने अपनी Bolero कार का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी की न्यू Bolero लाइट कमर्शियल व्हीकल यानी की LCV कैटेगरी में लाई गई है. Bolero ने अपनी Bolero Pik-Up को इस बार कुछ अपडेट के साथ उतारा है. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसके साथ ही कार बनाने […]

Advertisement
Mahindra: लॉन्च हुई न्यू Bolero, डिज़ाइन है बेहद शानदार और कीमत में एकदम किफायती
  • August 10, 2022 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Mahindra ने अपनी Bolero कार का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी की न्यू Bolero लाइट कमर्शियल व्हीकल यानी की LCV कैटेगरी में लाई गई है. Bolero ने अपनी Bolero Pik-Up को इस बार कुछ अपडेट के साथ उतारा है. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. इसके साथ ही कार बनाने वाली कंपनी की शानदार फाइनेंसिंग ऑप्शन के साथ न्यू Mahindra Bolero Max pick-up को केवल 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट पर बेचेगी. आपको बता दें कि परफॉर्मेंस के मामले में Bolero Max pick-up अपने सेगमेंट में लगातार बेस्ट-सेलर रही है. आपके कारोबार के लिए यह गाड़ी फिट बैठेगी।

न्यू Mahindra Bolero Max pick-up

अपने इस अपडेटेड वेरिएंट में गाड़ी में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ टेलीमेटिक डिवाइस की सुविधा भी उपलब्ध है. इस पिकअप ट्रक को आप टेलीमेटिक डिवाइस के जरिए लगातार ट्रैक कर सकते हैं, भले ही आप कहीं पर भी बैठे हों. इसके अलावा अगर डिजाइन की बात करें तो इसमें नए हेडलैंप्स के साथ रिडिजाइन फ्रंट रिडिएटर ग्रिल, एक न्यू डैशबोर्ड और न्यू इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया गया है. न्यू बोलेरो Bolero Max Pik-Up City 3000 में एक पावरफुल इंजन दिया गया है. वहीं इस गाड़ी की पेलोड कपैसिट 1300 किलोग्राम तक की है. इसके बावजूद यह आपको एक शानदार माइलेज 17.2 किमी / लीटर तक का ऑफर करेगी.

Mahindra Bolero MaXX Pik-Up

m2Di इंजन
65 bhp की पावर
195 nm टार्क
R15 टायर
सर्विस इंटरवल
साल/1,00,000 किमी की वारंटी
एडवांस iMAXX तकनीक
टर्न सेफ लाइट्स
हाइट एडजस्टेबल सीटें
क्लास-लीडिंग पेलोड क्षमता.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement