Advertisement

लीक हुई 5 दरवाजों वाली Mahindra Thar की तस्वीर, अगले साल होगी लॉन्च!

नई दिल्ली: Mahindra Thar के 3-डोर वेरिएंट की भारी कामयाबी के बाद अब Mahindra इसका 5-डोर वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है. फ़िलहाल 5-डोर Thar की लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाई है. लेकिन, Thar के 5-डोर वर्जन के टेस्ट म्यूल को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा […]

Advertisement
लीक हुई 5 दरवाजों वाली Mahindra Thar की तस्वीर, अगले साल होगी लॉन्च!
  • August 18, 2022 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Mahindra Thar के 3-डोर वेरिएंट की भारी कामयाबी के बाद अब Mahindra इसका 5-डोर वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है. फ़िलहाल 5-डोर Thar की लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल पाई है. लेकिन, Thar के 5-डोर वर्जन के टेस्ट म्यूल को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है. इसके लॉन्च होने के बाद यह Thar, Force Gurkha-5 डोर वेरिएंट के साथ-साथ Maruti Jimny 5-डोर वेरिएंट को भी टक्कर देगी. उम्मीद है कि यह दोनों SUV भी अगले साल तक बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकती है. खबरों की मानें तो, इन तीनों में से Gurkha-5 डोर सबसे पहले लॉन्च की जा सकती सकती है. इसके अलावा आपको बता दें, Thar 5-डोर वेरिएंट, Thar के 3-डोर वेरिएंट पर आधारित होगा. हालांकि, इसके फ्रेम चेसिस में थोड़े बदलाव किए गए हैं. Thar में दो और दरवाजों को जोड़ने के लिए चेसिस को काफी हद तक बढ़ाया गया है.

 

हालांकि, 2023 Mahindra Thar 5-डोर में 3-रो सीटिंग देखने को मिल सकती है. लेकिन, Mahindra की ओर से अभी इसके सीट लेआउट के बारे में कोई भी आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. फिर भी रिपोर्ट्स एंड लीक्स की मानें तो Thar 5-डोर वेरिएंट छह या सात सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकता है. हालांकि, Thar के मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें आपको ज्यादा फीचर्स मिलेंगे. इतना ही नहीं इसमें आपको सनरूफ भी दी जा सकती है. ये Thar मौजूदा 3-डोर वेरिएंट Thar से 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये तक महंगा हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement