Mahindra SUV: Mahindra ने इस साल जून महीने में अपनी नई Scorpio-N लॉन्च की थी जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. सितंबर महीने में इसके हाई-एंड Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी शुरू हुई थी और अब Mahindra ने इसके लो-एंड वेरिएंट की डिलीवरी को भी शुरू कर दिया है. Mahindra Scorpio-N Z4 (बेस […]
Mahindra SUV: Mahindra ने इस साल जून महीने में अपनी नई Scorpio-N लॉन्च की थी जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. सितंबर महीने में इसके हाई-एंड Z8 L वेरिएंट की डिलीवरी शुरू हुई थी और अब Mahindra ने इसके लो-एंड वेरिएंट की डिलीवरी को भी शुरू कर दिया है.
Mahindra Scorpio-N Z4 (बेस वेरिएंट से एक कदम ऊपर) की डिलीवरी हाल ही में शुरू हुई है. Mahindra Scorpio-N के Z4 वेरिएंट की शुरआती कीमत करीबन 13.49 लाख रुपये है. आपको बता दें, इसके Z4 वैरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप, 17 इंच स्टील व्हील, सेकेंड रो एयर कंडीशनिंग वेंट्स, डिसेंट कंट्रोल अपहिल और पार्किंग कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.
Mahindra Scorpio-N में 2.0 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 197 bhp की पीक पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करना है। ये गाड़ी 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन से भी लैस है, जो 173PS की पीक और 400Nm का पीक टार्क रिलीज करता है.
ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है, इसके साथ ही आपके पास Mahindra के XPLOR 4WD 4 सिस्टम का भी विकल्प है.
महिंद्रा (Mahindra ) ने हाल ही में ऐलान किया था कि 1 नवंबर 2022 तक उसकी स्कॉर्पियो SUV रेंज के लिए 2.60 लाख बुकिंग हो चुकी हैं, जो अभी खरीदारों तक पहुँचाई जाएगी। इस बुकिंग में नई स्कॉर्पियो रेंज के लिए 1.30 लाख की बुकिंग शुमार है. वहीं बात करें गाड़ी के वेटिंग समय की तो ये वेरिएंट पर मुनहसिर है और इसके हिसाब से ये चार महीने से लेकर दो साल तक के दरमियान है.