Mahindra Scorpio N: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स में हुई कटौती, जानें कितनी बढ़ी कीमत

नई दिल्लीः इंटीग्रेटेड मटेरियल कॉस्ट रिडक्शन बदलाव के एक हिस्से के तौर पर महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन के लोवर वेरिएंट से कुछ फीचर्स हटा दिए हैं। कंपनी ने ज्यादातर फीचर को मिड-स्पेक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेश किया गया है। हालांकि Z4 वेरिएंट में भी कुछ मामूली फीचर(Mahindra Scorpio N) को हटाया गया है।   किन […]

Advertisement
Mahindra Scorpio N: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स में हुई कटौती, जानें कितनी बढ़ी कीमत

Janhvi Srivastav

  • January 25, 2024 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः इंटीग्रेटेड मटेरियल कॉस्ट रिडक्शन बदलाव के एक हिस्से के तौर पर महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-एन के लोवर वेरिएंट से कुछ फीचर्स हटा दिए हैं। कंपनी ने ज्यादातर फीचर को मिड-स्पेक महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेश किया गया है। हालांकि Z4 वेरिएंट में भी कुछ मामूली फीचर(Mahindra Scorpio N) को हटाया गया है।

 

किन फीचर्स की हुई कटौती

बता दें कि कंपनी के स्कॉर्पियो एन Z6 वेरिएंट पहले महिंद्रा के एड्रेनोएक्स इंटरफेस के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से लैस था। यह इंफोटेनमेंट यूनिट वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ-साथ कनेक्टेड कार फीचर्स और वॉयस असिस्ट के साथ बिल्ट-इन एलेक्सा को सपोर्ट करता है और वेरिएंट इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 7-इंच टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले से भी लैस था। वहीं अब 8-इंच स्क्रीन के बजाय, स्कॉर्पियो-एन Z6 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट से लैस है। यह यूनिट केवल वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करती है और इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स भी नहीं हैं। इस दौरान 7-इंच MID के बजाय, Z6 ट्रिम के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में अब 4.2-इंच मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है और कूल्ड ग्लोवबॉक्स पहले स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में उपलब्ध था। वहीं यह फीचर अब केवल टॉप-स्पेक Z8 और Z8L वेरिएंट के साथ मिलेगी।

 

पावरट्रेन

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन दो इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट(Mahindra Scorpio N) में उपलब्ध है, जिसमें कि एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। इसमें टर्बो पेट्रोल यूनिट 203PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है और डीजल इंजन 132PS/300Nm और 175PS/400Nm दो आउटपुट देता है। इसमें ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल है । वहीं कुछ डीजल वेरिएंट 4WD ड्राइवट्रेन के साथ भी उपलब्ध हैं।

बढ़ी कीमत

बता दें कि महिंद्रा ने Z6 ट्रिम की कीमत भी करीब 31,000 रुपये तक बढ़ा दी है और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की एक्स शोरूम कीमत अब 13.26 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है। वहीं यह एसयूवी टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से मुकाबला करती है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement