Mahindra जल्द ही करने वाली है धमाका! जानिए कौन सी दो गाड़ियां होगी लॉन्च

नई दिल्ली: बीते कुछ सालों में Mahindra की ओर से पेश की गई गाड़ियों को ग्राहकों ने बहुत ही जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. फिर, वह चाहे Mahindra की Thar रही हो, XUV700 रही हो या फिर हाल ही में उतारी गई Scorpio रही हो, यह सभी SUV बाजार में अपनी पकड़ बनाने में सफल रही […]

Advertisement
Mahindra जल्द ही करने वाली है धमाका! जानिए कौन सी दो गाड़ियां होगी लॉन्च

Amisha Singh

  • August 19, 2022 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बीते कुछ सालों में Mahindra की ओर से पेश की गई गाड़ियों को ग्राहकों ने बहुत ही जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. फिर, वह चाहे Mahindra की Thar रही हो, XUV700 रही हो या फिर हाल ही में उतारी गई Scorpio रही हो, यह सभी SUV बाजार में अपनी पकड़ बनाने में सफल रही हैं. लेकिन, आपको बता दें, कि Mahindra यहीं रुकने वाली नहीं है, अब Mahindra ने पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी- XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 को पेश किया हैं, जो अगले कुछ सालों में लॉन्च की जाएगी।

इतना ही नहीं, Mahindra ने खुलासा किया है कि XUV.e मॉडल दिसंबर 2024 में लॉन्च होगी जबकि इसकी पहली BE इलेक्ट्रिक SUVअक्टूबर 2025 में आएगी. हालांकि, आपको बता दें, इससे पहले आने वाले कुछ ही दिनों में कंपनी दो शानदार SUV लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें Mahindra 20 अगस्त को न्यू Scorpio Classicको लॉन्च करेगी और फिर 6 सितंबर 2022 को XUV400 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की जाएगी.

MAHINDRA SCORPIO CLASSIC

S और S11 ट्रिम्स
अपडेटेड 2.2L Gen-2 mHawk
टर्बो डीजल इंजन
132bhp पावर
300Nm टॉर्क जनरेट
इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
इंजन 55 किग्रा हल्का
14% बेहतर माइलेज
हैंडलिंग बेहतर
एसयूवी 7
9-सीट कॉन्फ़िगरेशन
नया 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
ब्लैक एंड बेज इंटीरियर
डैशबोर्ड
सेंटर कंसोल
वुडन इंसर्ट
कॉस्मेटिक लुक

MAHINDRA XUV400

4.2 मीटर लंबा
अधिक बूट स्पेस
क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल,
नए हेडलैम्प्स
टेललैंप्स के साथ
रिप्रोफाइल्ड टेलगेट
इंटीरियर AdrenoX
इंफोटेनमेंट सिस्टम
ADAS से लैस
सिंगल चार्ज पर 400 किमी रेंज

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement