Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Mahindra Electric SUVs: महिंद्रा की दो नई ईवी टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Mahindra Electric SUVs: महिंद्रा की दो नई ईवी टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

नई दिल्ली: महिंद्रा अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक पेशकश के साथ(Mahindra Electric SUVs) इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में क्रांति लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लद्दाख में दो ईवी टेस्टिंग मॉडल देखे XUV.e9 और BE.05, दोनों इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मानकों को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। चलिए जानते हैं स्पाई शॉट्स में […]

Advertisement
Mahindra Electric SUVs: महिंद्रा की दो नई ईवी टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
  • January 12, 2024 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: महिंद्रा अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक पेशकश के साथ(Mahindra Electric SUVs) इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में क्रांति लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लद्दाख में दो ईवी टेस्टिंग मॉडल देखे XUV.e9 और BE.05, दोनों इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मानकों को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार हैं। चलिए जानते हैं स्पाई शॉट्स में क्या देखने को मिला।

महिंद्रा XUV.e9

जानकारी दे दें कि XUV.e9 इलेक्ट्रिक एसयूवी ने खुद को XUV700 के कूप मॉडल के रूप में परिभाषित किया है। इस दौरान XUV.e9 एक मस्कुलर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिली है। इसमें एक फुल वाइड एलईडी लाइट बार है, जो कि पिछले मॉडल्स की तुलना में कमाल के हैं। वहीं अन्य खास विशेषताओं में इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के कारण एक क्लोज्ड ग्रिल और एसयूवी को ढंकने वाले पर्याप्त बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं। महिंद्रा XUV.e9 एक 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी और इसमें एक प्रीमियम पावरट्रेन देखने को मिलेगा।

पावरट्रेन

परफॉर्मेंस के हिसाब से, इसके 80 kWh बैटरी पैक के साथ आने(Mahindra Electric SUVs) की उम्मीद है, जो की बस एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की पर्याप्त रेंज देने में सक्षम है और डुअल-मोटर सेटअप के साथ यह 300 बीएचपी पॉवर जेनरेट करेगा। यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम से लैस होगी। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा की होगी। साल 2025 के लास्ट तक लॉन्च होने की संभावना है।

महिंद्रा BE.05

बता दें कि फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ BE.05 अपनी ओर ध्यान आकर्षित करता है। वहीं अपने यूके शोकेस के दौरान, महिंद्रा ने कॉन्सेप्ट की आकर्षक फीचर्स को प्रोडक्शन मॉडल में शामिल करने का संकेत दिया, जो हाल के स्पाई शॉट्स में भी दिखता है।

महिंद्रा BE.05 डिजाइन

इस गाड़ी के फ्रंट फेसिया में विशाल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं, जो एक अहम डिजाइन पहलू है। इसके पीछे का हिस्सा वाइल्ड और अवांट-गार्डे टेल लाइट एलईडी सिग्नेचर के साथ आकर्षित करता है, जो पारंपरिक डिजाइनों से हटकर एक नया और अलग लुक देता है। बता दें कि छोटी रियर विंडशील्ड के ऊपर स्पोर्टी रूफ स्पॉइलर इसकी एयरोडायनेमिक अपील को बढ़ाता है। BE.05 की शीट मेटल में कॉम्प्लेक्स कटिंग और सिलवटों को शामिल किया है, जो काफी आकर्षित करता है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement