Mahindra Bolero Neo: फेस्टिव सीजन से ठीक पहले महिंद्रा ने अपने खरीदारों को एक बुरी खबर सुना दी है. कंपनी ने अपनी Mahindra Bolero Neo की कीमतों में इजाफा कर दिया है. महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी पर कुल 20,502 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. • पहले महिंद्रा बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत ₹9.30 […]
Mahindra Bolero Neo: फेस्टिव सीजन से ठीक पहले महिंद्रा ने अपने खरीदारों को एक बुरी खबर सुना दी है. कंपनी ने अपनी Mahindra Bolero Neo की कीमतों में इजाफा कर दिया है. महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी पर कुल 20,502 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है.
• पहले महिंद्रा बोलेरो नियो की शुरुआती कीमत ₹9.30 लाख थी जो अब बढ़कर ₹9.48 लाख हो गई है। आपको बता दें ये कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम है. हम आज आपको इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतों की लिस्ट बताएंगे।
• नई कीमत = ₹ 9.48 लाख
• पुरानी कीमत = ₹ 9.30 लाख
• कितना अंतर आया = ₹ 18,800
• नई कीमत = ₹ 11.21 लाख
• पुरानी कीमत = ₹ 11 लाख
• कितना अंतर आया = ₹ 21,007
• नई कीमत = ₹ 11.99लाख
• पुरानी कीमत = ₹ 11.79 लाख
• कितना अंतर आया = ₹ 20,502
आपको बता दें कि ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि महिंद्रा ने अपनी बोलेरो नियो को फेस्टिव सीजन से ठीक पहले बढ़ाया है यानी कि वो समय जब ज्यादातर खरीदार कंपनी से डिस्काउंट व फायदे की उम्मीद कर रहे होते हैं।
सब-4 मीटर कार
2-व्हील ड्राइव सिस्टम
इको मोड
लेगरूम हेडरूम
मल्टी टेरेन तकनीक
सेफ्टी फीचर्स
3.5-इंच LCD डिस्प्ले
ब्लूटूथ
USB
पावर स्टीयरिंग
AC
12Vचार्जिंग पॉइंट
पावर के लिए महिंद्रा बोलेरो नियो में 1493 cc का 3-सिलिंडर वाला इंजन मिल जाता है। ये इंजन 3750 rpm पर 100 bhp की अधिकतम पावर और 1750-2250 rpm पर 260 Nm का आउटपुट डिलीवर करता है। आपको बता दें गाड़ी में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिल जाता है।
वहीं आराम और कम्फर्ट फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो एक 7 सीटर है. बता दें कि इस गाड़ी में 2+3+2 कॉन्फ़िगरेशन में 7 लोग बैठ सकते हैं. स्टाइल एंड लुक के मामले में ये गाड़ी जबदस्त है. बोलेरो नियो की रियर सीट्स साइड फेसिंग सीट दी गई हैं. इन सीट्स को ज्यादा बूट स्पेस बनाने के लिए अपने तरीके से एडजस्ट भी किया जा सकता है.