नए वेरिएंट में आ रही Mahindra Bolero, लीक हुई तस्वीर

नई दिल्ली: देश की बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी Mahindra नए मॉडल लाने के साथ ही, अपनी पुरानी गाड़ियों को भी काफी अपडेट करती जा रही है. हाल ही में Mahindra Scorpio का एक नया मॉडल Scorpio N लेकर आई और साथ ही पुरानी Scorpio को भी काफी अपडेट करते हुए Scorpio Classic बना दिया […]

Advertisement
नए वेरिएंट में आ रही Mahindra Bolero, लीक हुई तस्वीर

Amisha Singh

  • August 27, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश की बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी Mahindra नए मॉडल लाने के साथ ही, अपनी पुरानी गाड़ियों को भी काफी अपडेट करती जा रही है. हाल ही में Mahindra Scorpio का एक नया मॉडल Scorpio N लेकर आई और साथ ही पुरानी Scorpio को भी काफी अपडेट करते हुए Scorpio Classic बना दिया है. अब बारी Bolero की है. रिपोर्टस की मानें, तो Mahindra जल्द ही बाजार में न्यू Mahindra Bolero लाने जा रही है. हाल ही में बोलेरो को सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

 

Mahindra Bolero को भारतीय कार बाजार में लगभग दो दशकों से बेचा जा रहा है. अब यह कार नए वेरिएंट में आने वाली है. लीक्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि नई Bolero को कई अपडेट्स के साथ लाया बाजार में लाया जाएगा, जबकि इसका बॉक्सी डिजाइन वो पहले की तरह ही बरकरार रहेगा.

इस नए Mahindra Bolero में रिवाइज्ड रेडिएटर ग्रिल दिया जाएगा. इसके फ्रंट में Mahindra का नया लोगो भी देखा जा सकता है. इसमें आपको थोड़े बदले हुए फॉग लैंप्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसके पीछे की तरफ Bolero में आपको नया लोगो वाला एक स्पेयर व्हील कवर भी मिलता है. वहीं इसका, टेल लैंप का पैटर्न भी काफी बदला हुआ लग रहा है. इसका साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह ही देखने को मिलेगा।

 

इसके इंजन की बात करें तो इसमें किसी भी तरीके की बदलाव की उम्मीद नहीं है. उम्मीद है कि नई Bolero को 1.5-लीटर इंजन के साथ ही लाया जाएगा, जो 75bhp की पीक पावर के साथ 210Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ये Bolero 3-सिलेंडर इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नई Mahindra Boler को फेस्टिव सीजन में ला सकती है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement