नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाइक कलेक्शन से तो आप भी वाकिफ होंगे. उनके पास दुनिया भर की कई सुपर बाइक्स और कारें हैं. ये शानदार कलेक्शन उनके गराज की शान बढ़ाता है जिसमें यामाहा की एक ऐसी बाइक भी शामिल है, जो कभी भारत में लॉन्च ही नहीं हुई है फिर भी महेंद्र सिंह धोनी इस बाइक की सवारी करते हैं.
इस शानदार बाइक का नाम है Yamaha RD350 LC. इसकी लॉन्चिंग भले ही भारत में नहीं हुई हो, लेकिन बाइक के कई दीवाने हैं! जिनमें से धोनी भी हैं. भारत में इसकी लॉन्चिंग ना होने पर भी वह इसे सड़कों पर दौड़ाते हैं. इतना ही नहीं पूर्व कप्तान उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्होंने अपनी इस बाइक को अपने हिसाब से भारत में लाकर कस्टमाइज भी किया है. चंडीगढ़ के व्हीकल रीस्टोरेशन सर्विसेज प्रोवाइडर ब्लू स्मोक कस्टम्स ने धोनी की Yamaha RD350 LC को कस्टमाइज किया है.
बाइक का प्रोडक्शन 1980 से 1983 के दौरान का है. RD400 के सक्सेसर के तौर इस बाइक को देखा जाता है. नई टेक्नोलॉजी और फीचर के आ जाने तथा उत्सर्जन के प्रावधानों के कड़े हो जाने से इस बाइक को कंपनी ने बंद कर दिया है. इसकी जगह पर RZ350, RD350 LC2 और RD350 YPVS जैसे मॉडल कंपनी बनाने में लग गई थी.
हालांकि इस बाइक को महेंद्र सिंह धोनी के लिए कस्टमाइज करते हुए इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि इसकी मौलिकता से कोई छेड़छाड़ ना हो, जबकि परफॉर्मेंस के मोर्चे पर इसे कहीं बेहतर बनाने का प्रयास रहा. राउंड हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स, रियर व्यू मिरर, ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक डिजाइन और रेक्टैंगुलर टेल लैंप जैसे ऑरिजिनल फॉर्मेट फीचर्स को इसमें ऐड किया गया है. ये वाकई भारत की चुनिंदा शानदार बाइक्स में से एक है जो महेंद्र सिंह धोनी के कलक्शन की शोभा बढ़ाती है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…