एक बार फिर से भारत की सड़कों पर दौड़ेगी लूना, कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च किया Kinetic E-Luna

नई दिल्ली। साल 1970 के बाद अब फिर से लूना का जन्म हुआ है। एक नए अवतार में Kinetic E-Luna को भारत में लॉन्च किया गया है। जो कि बैटरी पर चलती है, इसकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है और इसमें मजबूती है। साथ ही फीचर्स के मामले में भी यह काफी अच्छी है। […]

Advertisement
एक बार फिर से भारत की सड़कों पर दौड़ेगी लूना, कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च किया Kinetic E-Luna

Nidhi Kushwaha

  • February 8, 2024 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। साल 1970 के बाद अब फिर से लूना का जन्म हुआ है। एक नए अवतार में Kinetic E-Luna को भारत में लॉन्च किया गया है। जो कि बैटरी पर चलती है, इसकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है और इसमें मजबूती है। साथ ही फीचर्स के मामले में भी यह काफी अच्छी है। बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की निर्माता कंपनी Kinetic Green द्वारा पॉपुलर लूना मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च कर दिया गया है। इस E-Luna की एक्स-शोरूम कीमत 70,000 रुपये रखी गई है। जिसके लिए रिपब्लिक डे से ही मात्र 500 रुपये में बुकिंग शुरू हो गई थी। ऐसे में आइए जानते हैं इसकी रेंज और फिचर्स के बारे में।

नितिन गडकरी ने किया लॉन्च

बता दें कि काइनेटिक E-Luna को भारत में 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लॉन्च किया।खास बात ये है कि इसकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम है। साथ ही कंपनी ने ये दावा किया है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड हर दिन महज 10 रुपये खर्च पर चल सकती है, ऐसे में हर महीने इस पर मात्र 300 रुपये तक का खर्च आएगा। कंपनी के अनुसार, ग्राहक महज 2000 रुपये मासिक किस्त पर इसे फाइनैंस करा सकते हैं।

E-Luna का बैटरी पैक, मोटर और रेंज

बता दें कि Kinetic E-Luna कलर्ड, डुअल-ट्यूबलर स्टील चेसिस पर आधारित है। जिसकी पेलोड कैपेसिटी 150 किलोग्राम है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड को पावर देने के लिए 2.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी है, जो हर बार चार्ज करने पर 110 किमी रेंज प्रदान करने का दावा करता है। यही नहीं, कंपनी का प्लान बाद में 1.7 kWh और बड़ा 3.0 kWh बैटरी पैक वेरिएंट भी पेश करने का है। इसे 2.2 किलोवाट मोटर द्वारा संचालित किया जाता है, जो इसे 50 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति प्राप्त करता है।

E-Luna के फीचर्स

वहीं अगर बात करें इस E-Luna के फीचर्स की बात करें तो, काइनेटिक ई-लूना को काफी सारी खूबियों के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में रगेड स्टील चेसी, हाई फोकल हेडलाइट, डिजिटल मीटर, साइड स्टैंड सेंसर, बड़ा सा कैरिंग स्पेस, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, बैग लॉक, ग्रैब रेल, डिटैचेबल रियर सीट, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, स्पोक से लैस रीम के साथ 16 इंच की व्हील, फ्रंट लेग गार्ड और यूएसबी चार्जर जैसी जरूरी खूबियां दी गई हैं। साथ ही इसमें जरूरी सामान ले जाने के लिए सुविधाजनक बैग हुक भी दिए गए हैं।

कलर ऑप्शन

काइनेटिक ई-लूना (Kinetic E-Luna) को मलबेरी रेड, पर्ल येलो, नाइट स्टार ब्लैक, ओसियन ब्लू और स्पार्कलिंग ग्रीन जैसे 5 आकर्षक रंगों में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, जिसकी पेलोड कैपासिटी भी 150 किलोग्राम की है। यानी की इसे किसी छोटे व्यापार के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।

बुकिंग डिटेल्स

जानकारी दे दें कि All New E-Luna के लिए बुकिंग, कंपनी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसकी डिलीवरी देश भर के सभी काइनेटिक ग्रीन डीलरशिप से शुरू होगी। इसके अलावा, मॉडल अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी ये उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें- जल्द आने वाली है टाटा की नेक्सन सीएनजी, जानें किस तकनीक से है लैस

Advertisement