नई दिल्ली: भारत में सस्ते स्कूटरों की लोकप्रियता तो है ही, लेकिन महंगे स्कूटरों का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। इन प्रीमियम स्कूटरों में शानदार फीचर्स इन्हें ख़ास बनाते है. आइए जानते है भारत में महंगे स्कूटरों की लिस्ट किनका नाम शुमार है. BMW C400 GT लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्लू का C400 GT […]
नई दिल्ली: भारत में सस्ते स्कूटरों की लोकप्रियता तो है ही, लेकिन महंगे स्कूटरों का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। इन प्रीमियम स्कूटरों में शानदार फीचर्स इन्हें ख़ास बनाते है. आइए जानते है भारत में महंगे स्कूटरों की लिस्ट किनका नाम शुमार है.
लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्लू का C400 GT स्कूटर भारतीय बाजार में चर्चा का विषय है। इसमें 350 सीसी का शक्तिशाली इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ बड़ा वाइज़र और वी-आकृत हेडलैंप शामिल है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 11.25 लाख रुपये है।
कीवे का Sixties 300i अपने आकर्षक रेट्रो लुक और गोल एलईडी हेडलाइट्स के लिए जाना जाता है। इसमें 278.2 सीसी का इंजन और ताकतवर सस्पेंशन के साथ बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 3.30 लाख रुपये है और यह सिटी राइड के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
एथर 450 एपेक्स भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में अपनी अनोखी पहचान बना चुका है। इसके डिजाइन के साथ-साथ इसमें 3.7 kWh का बैटरी पैक और 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। यह स्कूटर एक बार चार्ज पर 100 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है।
वेस्पा का 946 ड्रैगन भारत में सबसे महंगे स्कूटरों में शामिल है। इसका स्टाइलिश लुक और 150 सीसी का इंजन इसे खास बनाता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 14.28 लाख रुपये है, जो एक शानदार एसयूवी की कीमत के बराबर है।
इन महंगे स्कूटरों की बढ़ती मांग और विशेष फीचर्स से साफ है कि भारतीय प्रीमियम डिजाइन और शानदार फीचर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Activa और TVS Jupiter में होगी कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाज़ी?