नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा तक लगाना भी मुश्किल है. फैन फॉलोइंग के चलते ही उनकी फिल्में सैकड़ों करोड़ों रुपए का काम करती हैं. उनके चाहने वालों की संख्या सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी है. लेकिन, हाल ही में सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके कुछ दिनों बाद अब सलमान खान ने नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने जो कार खरीदी है, वह Toyota Land Cruiser है. जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यह बुलेटप्रूफ SUV है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी कई दूसरी जर्मन कार बेस्ड कंपनियों की तरह Toyota भी आधिकारिक तौर पर बुलेटप्रूफ गाड़ियां नहीं बेचती है. Toyota Land Cruiser जैसी कार में आफ्टरमार्केट आर्मरिंग की जाती है.
दुनिया भर में कई सारे नामी आर्मरिंग गैरेज हैं. यहां तक कि Mahindra Armored Vehicles भी ग्राहक की जरूरत के आधार पर आफ्टरमार्केट आर्मरिंग की सर्विस देती है. ऐसीआफ्टरमार्केट सर्विस में आर्मरिंग के कई सारे लेवल उपलब्ध हैं. हालांकि, इसमें देखने वाले पता नहीं चलता है कि गाड़ी बुलेटप्रूफ है या नहीं. लेकिन, अगर आप गाड़ी की खिड़की को करीब से देखें तो मोटे बॉर्डर्स से पता चल सकता है कि वह सील और बुलेटप्रूफ हैं. सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने पिछले महीने गन का लाइसेंस भी लिया था.
Christmas 2024: प्रभु यीशु को समर्पित क्रिसमस की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है, खासकर बच्चें…
खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी के पीलीभीत में हुए…
मीडिया के अनुसार बताया गया कि रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनिंग करते नजर…
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में सोमवार को मशहूर पंजाबी और हिंदी सिंगर…
आमिर खान ने नाना पाटेकर से बातचीत में अपनी बुरी आदतों का खुलासा करते हुए…
अल्लू अर्जुन एक दिन पहले ही इस मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन यह…