यह भी पढ़ें :
Two Wheeler: फेस्टिव सीजन में टू-व्हीलर्स की जमकर खरीदारी हुई है. बावजूद इसके टू-व्हीलर्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. बता दें, ज्यादातर बाइक्स में सितंबर 2022 माह के मुकाबले अक्टूबर माह में शून्य ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन इन सब के बीच एक ऐसी बाइक भी रही है जिसका जलवा बरक़रार […]
Two Wheeler: फेस्टिव सीजन में टू-व्हीलर्स की जमकर खरीदारी हुई है. बावजूद इसके टू-व्हीलर्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. बता दें, ज्यादातर बाइक्स में सितंबर 2022 माह के मुकाबले अक्टूबर माह में शून्य ग्रोथ देखने को मिली है. लेकिन इन सब के बीच एक ऐसी बाइक भी रही है जिसका जलवा बरक़रार रहा है. लोगों में इस बाइक को लेकर इस कदर पसंद देखने को मिल रही है कि इस बाइक की बिक्री थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
बता दें, यह बाइक और कोई नहीं, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Hero Splendor है. इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात है कि यह दाम में बेहद किफायती है और साथ ही इसमें आपको शानदार माइलेज भी मिल जाता है. बिक्री की बात करें तो इस बाइक की हर माह 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री हो रही है. आइये जानते हैं अक्टूबर ने बिकने वाली टॉप 5 बाइक्स के बारे में:
Hero Splendor (हीरो स्प्लेंडर) बाइक अक्टूबर माह में भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक यानी कि टॉप सेलिंग बाइक के तौर पर कायम रही है. बीते माह इस बाइक की कुल 2,61,721 यूनिट्स की बिक्री हुई है. बात करें, बीते साल के आंकड़ों की तो साल 2021 के अक्टूबर माह में इसकी कुल 2,67,821 बाइक्स की बिक्री हुई थी. सालाना आधार पर इस बाइक की बिक्री में 2.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. महीने के हिसाब से रोजाना इस बाइक की 8,724 इकाई बिक रही हैं. जानकारी के लिए बता दें, Hero Splendor (हीरो स्प्लेंडर) की कीमत करीब 70,658 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
अगर टॉप 5 सेलिंग बाइक्स की बात करें तो यह सितंबर माह जैसी है. Hero Splendor (हीरो स्प्लेंडर) के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Honda Shine रही है. Honda Shine की बीते माह 1,30,916 यूनिट्स की बिक्री हुई है. तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar बाइक है और बीते माह इसकी कुल 1,13,870 यूनिट्स बिकी हैं. इसी क्रम में चौथे और पांचवें नंबर पर र Hero HF Deluxe और Bajaj Platina बाइक्स रही हैं. बीते माह क्रमशः इन दोनों बाइक्स की 78,076 यूनिट्स और प्लेटिना की 57,882 यूनिट्स की बिक्री हुई है.