KTM Duke 790 Launched In India: मशहूर ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल कंपनी केटीएम ने अपनी शानदार KTM 790 Duke भारत में लॉन्च कर दी है. बाइक की एक्सशोरूम कीमत 8 लाख 63 हजार 945 रुपए बताई जा रही है.
नई दिल्ली. भारत में अपनी कूल बाइक्स के लिए मशहूर ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल कंपनी केटीएम ने अपनी शानदार KTM 790 Duke भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने बाइक की एक्सशोरूम कीमत 8 लाख 63 हजार 945 रुपए रखी है. साल की शुरुआत में कंपनी ने बाइक के भारत में लॉन्च होने की घोषणा भी की थी. फिलहाल बाइक लवर्स केटीएम की शानदार मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए देश के 9 शहर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, सूरत, पुणे और गुवाहाटी में स्थित शॉरूम पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार, साल 2020 तक देश के 30 शहरों में केटीएम 790 ड्यूक खरीदी जा सकेगी.
खास बात है कि KTM 790 Duke को कई देशों में Scalpel नाम से भी जाना जाता है. चंद सेकेंड में ही यह बाइक शानदार रफ्तार पकड़ लेती है जो तेज स्पीड पसंद लोगों के रास्ते को और ज्यादा रोमांचक बना देती है. ऑफ रोड पर भी बाइक का बेलेंस जबरदस्त है. KTM 790 Duke में 799 सीसी, 8 वॉल्व और डीओएचसी इंजन दिया गया है जो 87 एनएम का टॉर्क और 105 एचपी का पावर जनरेट करता है.
Here's an image gallery of the newly launched KTM 790 Duke. Are you excited to see it on Indian roads?@India_KTM #KTM790DUKE#KTMDUKE#Duke790#KTMDUKE790Launch#KTMDUKE790InIndia pic.twitter.com/GW9KQzxjPU
— BikeWale (@BikeWale) September 23, 2019
कंपनी ने मोटरसाइकिल को इस तरह डिजाइन किया है जिससे फ्रंट व्हील ग्राउंड पर अपनी लगातार पकड़ बनाए रखे. इससे तेज स्पीड पर भी एक्सीडेंट का खतरा काफी कम हो जाता है. बाइक में चार राइडिंग मोड स्मूथ, स्टैंडर्ड, डायरेक्ट-ऑलमोस्ट और ट्रैक स्पोर्ट स्ट्रीट दिए गए हैं जिनके अनुसार राइडर्स बाइक को आराम से चला सकता है. इतना ही नहीं, बाइक चलाने वाले अपने मुताबिक ब्रेक और लीवर और बाइक की सीट की हाइट को भी एडजस्ट कर सकता है.