7 Seater Car: देश में SUV का चलन तो तेजी से बढ़ा ही है इसके साथ ही भारतीय बाजार में MPV (Multi-Purpose Vehicles) को भी खूब पसंद किया ही जा रहा है. देश में SUV गाड़ियों के साथ MPV गाड़ियों भी काफी लोकप्रिय है. MPV गाड़ियों के पंसद किये जाने का एक कारण यह भी […]
7 Seater Car: देश में SUV का चलन तो तेजी से बढ़ा ही है इसके साथ ही भारतीय बाजार में MPV (Multi-Purpose Vehicles) को भी खूब पसंद किया ही जा रहा है. देश में SUV गाड़ियों के साथ MPV गाड़ियों भी काफी लोकप्रिय है. MPV गाड़ियों के पंसद किये जाने का एक कारण यह भी है कि इनमें 5 से ज्यादा लोगों के बैठने की सहूलियत होती है. बाजार में MPV को 7 सीटर कार के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आप भी अपने लिए एक 7 सीटर MPV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप नीचे दी गई लिस्ट पर एक बार अपनी नजर जरूर डाल लें. इस लिस्ट में हमने अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर MPV गाड़ियों की लिस्ट बताई है. आइये इस बारे में अधिक जानते हैं:
बीते माह देश में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली MPV मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) रही है. अक्टूबर 2022 माह में गाड़ी की कुल 10,494 यूनिट की बिक्री हुई है. बीते वर्ष इसी माह के दौरन गाड़ी की कुल 12,923 यूनिट बिकी है. सालाना आधार पर Maruti Suzuki Ertiga की बिक्री में गिरावट देखी गई है. गाड़ी की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 12.79 लाख रुपये तक जाती है.
सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) आती है. अक्टूबर 2022 माह में गाड़ी की कुल 8,861 यूनिट बिकी हैं. बीते वर्ष इस माह में गाड़ी की कुल ने 10,320 यूनिट बिकी थीं. सालाना आधार पर Maruti Suzuki Eeco की बिक्री में भी गिरावट देखी गई है. Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत 4.63 लाख रुपये से शुरू होती है जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 5.94 लाख रुपये तक जाती है.
सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) आती है. अक्टूबर 2022 माह में गाड़ी की कुल 8,772 यूनिट बिकी हैं. बीते वर्ष इस माह में गाड़ी की कुल ने 6.375 यूनिट बिकी थीं. सालाना आधार पर महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की बिक्री में इजाफा देखा गया है. गाड़ी की शुरुआती कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 10.48 लाख रुपये तक जाती है.