नई दिल्ली। भारत में लगातार वाहन निर्माता कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही हैं। अब इसी क्रम में BMW की तरफ से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी iX xDrive50 को पेश किया गया है। जिसमें कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही सेफ्टी फीचर्स को भी लाया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में।
दरअसल, BMW की तरफ से लॉन्च की गई iX xDrive50 कार के इंटीरियर को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसमें यात्री को ज्यादा से ज्यादा आराम मिल सके। इसमें कंपनी ने लाउंज की तरह मिलने वाले आराम को ध्यान में रखते हुए इसका इंटीरियर डिजाइन किया है। साथ ही नई कार में पैनारोमा ग्लास रूफ, एक्टिव सीट वेंटिलेशन, एंबिएंट लाइट, मल्टी वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ मसाज वाली सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री, 22 इंच के नए और हल्के अलॉय व्हील्स, फ्रेमलेस विंडो, एयर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट, की-लैस एक्सेस, फोर जोन ऑटो एसी, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 14.9 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले, थ्री डी मैप के साथ नेविगेशन और हरमन कार्डन के 18 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में रिवर्सिंग असिस्टेंट, पार्किंग असिस्टेंस प्लस, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, डायनैमिक ब्रेकिंग लाइट, डीएससी, टीपीएमएस, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, लेन चेंज वॉर्निंग, लेन चेंज असिस्ट, एक्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप और गो फंक्शन और पैदल यात्रियों की सुरक्षा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।
इसके अलावा BMW की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी की तरफ से 111.5 kWh की क्षमता की बैटरी पैक मिलता है। जिसमें 635 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है। इसके साथ ही एसयूवी को 195 kW डीसी चार्जर से सिर्फ 35 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज कर सकते हैं। जिसके बाद इसे 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में लगी मोटर से 523 हॉर्स पावर और 765 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे 4.6 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड मिल सकेगी।
BMW की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी iX xDrive50 को कंपनी के द्वारा 1.39 करोड़ रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…