Inkhabar logo
Google News
जानिए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, ये है लिस्ट

जानिए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, ये है लिस्ट

नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं देश में इस साल जून 2022 में गाड़ियों की बिक्री में टाटा मोटर्स की नेक्सन ने हुंडई क्रेटा को पछाड़ दिया है. हालांकि, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल अभी भी मारुति सुजुकी का ही है. इतना ही नहीं, जून के महीने में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में 6 मॉडल मारुति सुजुकी के ही हैं. वहीं, Hyundai और Tata Motors के इस लिस्ट में दो-दो मॉडल शामिल हैं. मारुति सुजुकी जून 2022 के महीने के लिए टॉप-10 बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे है. बताते चलें, कंपनी की वैगन आर सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. लिहाजा इसकी कुल 19,190 यूनिट बिकी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है, जिसकी 16,213 यूनिट की बिक्री हुई हैं. तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की बलेनो है, इसकी कुल 16,103 यूनिट बिकी हैं. टॉप-3 बिकने वाली कारों में केवल बलेनो की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 10 फीसदी की वृद्धि हुई है जबकि वैगन आर की 1 प्रतिशत और स्विफ्ट की बिक्री 9 प्रतिशत घटी है.

Tata Motors और Hyundai के बीच बिक्री की तकरार जारी है. Tata ने SUV की बिक्री में Hyundai को काफी हद तक पछाड़ा है. बता दें, Nexon, Creta से आगे हो गई है. टाटा मोटर्स की नेक्सन की 14,295 यूनिट बिकी हैं. इसकी बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 78 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि, Hyundai Creta की 13,790 यूनिट बिकी हैं, इसकी बिक्री में 39 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लिस्ट में Nexon चौथे और Creta पांचवें नंबर पर है.

इसके बाद छठे, सातवें और आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो, Dzire और Ertiga हैं. इन कारों की क्रमशः 13,790 यूनिट, 12,597 यूनिट और 10,423 यूनिट बिकी हैं. ऑल्टो ने सालाना आधार पर 10 प्रतिशत और अर्टिगा ने 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है जबकि DZire की बिक्री में 0.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. नौवें व दसवें स्थान की लड़ाई फिर से टाटा मोटर्स और हुंडई के बीच है. बताते चलें यहां भी टाटा ने बाजी मार ली. टाटा पंच 9वें स्थान पर है, जून 2022 के महीने में इसकी 10,414 यूनिट बिकी हैं. वहीं, वेन्यू की 10,321 यूनिट बिकी हैं और यह लिस्ट में 10वें नंबर पर है.

जून 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट

1. Maruti Suzuki Wagon R

2. Maruti Suzuki Swift

3. Maruti Suzuki Baleno

4. Tata Nexon

5. Hyundai Creta

6. Maruti Suzuki Alto

7. Maruti Suzuki Dzire

8. Maruti Suzuki Ertiga

9. Tata Punch

10. Hyundai Venue

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Best CarsBest Cars to buyHyundai CretaMaruti BalenoMaruti SwiftMaruti Wagon RTata NexonTop 10 CarsTop 10 selling CarsTop 10 selling Cars in JuneTop 10 selling Cars in June 2022Top Carखरीदने के लिए बेस्ट कारजून 2022 में टॉप 10 बिकने वाली कारेंजून में टॉप 10 बिकने वाली कारेंटाटा नेक्सॉनटॉप 10 कारेंटॉप 10 बिकने वाली कारेंटॉप कारबेस्ट कारेंमारुति बलेनोमारुति वैगन आरमारुति स्विफ्टहुंडई क्रेटा
विज्ञापन