Kinetic E-Luna: जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च की जाएगी Kinetic Luna, मात्र 500 से बुकिंग शुरू

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनियां, इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ये लगातार अपने पॉपुलर व्हीकल के ईवी वेरिएंट्स को लॉन्च करने में लगी हुई हैं। अब इस लिस्ट में घरेलू बाजार में पॉपुलर मोपेड, काइनेटिक लूना(Kinetic E-Luna) को भी शामिल किया गया है। जो कि जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी।

दरअसल, ईवी निर्माता काइनेटिक ग्रीन, फरवरी 2024 में एक इलेक्ट्रिक मोपेड ई-लूना लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए आज यानी 26 जनवरी,2024 से मात्र 500 रुपये के मामूली टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। जहां ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के जरिये भी इसकी बुक कर सकेंगे।

काइनेटिक लूना(Kinetic E-Luna) की बैटरी पैक और रेंज

ये तो सभी जानते हैं कि लूना घरेलू बाजार में 1970 से 2000 तक के दशक में एक पॉपुलर टू व्हीलर रही थी। जो अपने सिंपल डिज़ाइन, जबरदस्त माइलेज आदि के लिए जानी जाती थी। हालांकि ई लूना को किन खूबियों के साथ पेश किया जायेगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि सिंगल चार्जिंग पर इसकी रेंज लगभग 70-75 किमी तक देखने को मिल सकती है। ई-लूना में 2kWh बैटरी पैक भी देखने को मिल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटे तक हो सकती है।

डिज़ाइन

वहीं कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक लूना को मेट्रो, टियर 1, टियर -2, टियर -3 शहरों के साथ-साथ, ग्रामीण बाजारों के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें- पोर्शे मैकन ईवी टर्बो हुई लॉन्च, देखें कीमत

काइनेटिक लूना की कीमत

फिलहाल काइेटिक लूना की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि बाजार में इसके मौजूद अन्य ऑप्शन को देखते हुए, अग्रेसिव रखी जा सकती है। ऐसा इसलिए, ताकि बाजार में मौजूद अन्य विकल्पों को ये कड़ी टक्कर दे सके।

Tags

Electric two-wheelerinkhabarKinetic e LunaKinetic e Luna bookingKinetic e Luna launchingKinetic e Luna rangeई लूनाकाइनेटिक लूनालूनालूना इलेक्ट्रिक
विज्ञापन