Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • धमाल मचाने आ रही है Kia की सबसे सस्ती SUV, डिज़ाइन देख कर दिल आ जाएगा

धमाल मचाने आ रही है Kia की सबसे सस्ती SUV, डिज़ाइन देख कर दिल आ जाएगा

नई दिल्ली: Kia Sonnet SUV के जरिए Kia इंडिया ने सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपना कमद रखा था. बता दें, Sonnet कंपनी के लिए एक बेहद कामयाब प्रोडक्ट रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी लॉन्चिंग के समय इसमें कई ऐसे फीचर्स थे जो बाकि सेगमेंट की गाड़ियों में आपको नहीं मिलते थे. ऐसे में अब कंपनी […]

Advertisement
  • August 20, 2022 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Kia Sonnet SUV के जरिए Kia इंडिया ने सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अपना कमद रखा था. बता दें, Sonnet कंपनी के लिए एक बेहद कामयाब प्रोडक्ट रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी लॉन्चिंग के समय इसमें कई ऐसे फीचर्स थे जो बाकि सेगमेंट की गाड़ियों में आपको नहीं मिलते थे. ऐसे में अब कंपनी Kia Sonnet SUV का एक और वेरिएंट लाने जा रही है. आपको बता दें, कंपनी Sonnet का X Line वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है. इस वेरिएंट में Sonnet को और भी ज्यादा कम्फर्टेबल और स्टाइलिश बनाने की कोशिश की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी अपनी Seltos SUV का भी एक्स लाइन वेरिएंट ला चुकी है.

Kia Sonnet X Line में क्या होगा खास

मालूम हो कि Kia Sonnet का एक्स लाइन वेरिएंट इस गाड़ी के GTX Plus वेरिएंट से मिलता-जुलता होगा. कुछ ऐसा ही हमने इस कंपनी के Seltos में भी देखा था. एक्स लाइन वर्जन की बात करें तो इसमें कंपनी सिर्फ गाड़ी के एक्सटीरियर में बदलाव करने वाली है. Sonnet X line.में हमें मैट ग्रेफाइट जैसा शानदार कलर देखने को मिलेगा.

इस नए कलर को और ज्यादा खास बनाने के लिए इसमें फॉक्स स्किड प्लेट्स पर पियानो ब्लैक फिनिश, ORVM पर ग्लॉसी ब्लैक एलिमेंट्स, और इसके क्रोम को क्लासी ब्लैक कलर के क्रोम से रिप्लेस किया जाएगा. इसके अलावा बंपर, व्हील, ग्रिल और दूसरी जगहों की बात करें तो यंहा पर भी रेड एलिमेंट्स भी दिए जाएंगे. Kia के X Line लाइन ट्रिम्स की बात करें तो ये Hyundai के N Line ट्रिम्स के समान हैं.

 

फीचर्स

GTX Plus
डार्कर शेड
लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री
-स्पीड DCT
1.0L टर्बो पेट्रोल
6-स्पीड ऑटोमैटिक
टॉर्क कन्वर्टर
1.5L डीजल

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

 

Advertisement