नई दिल्ली. Kia Seltos Launch Date: साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर के स्वामित्व वाली कंपनी किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) भारत में अपनी पहली कार अगले महीने लॉन्च कर रही है. किया सेल्टोस (Kia Seltos) 22 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दी जाएगी. किया सेल्टोस को लेकर भारतीय कार यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है और हर दिन कुछ नए फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस की जानकारी सामने आ रही है. यहां बता दूं कि लॉन्च से पहले किया सेल्टोस की बीते 16 जुलाई से बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन ही 6000 से ज्यादा लोगों ने किया सेल्टोस की बुकिंग कराई. यह संख्या लगातार बढ़ ही रही है.
किया सेल्टोस की कीमत (Kia Seltos Price) 10 लाख से 16 लाख के बीच होने की संभावना जताई जा रही है और माना जा रहा है कि इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, निसान किक्स, महिंद्रा एक्सयूवी 300 समेत 10 से 20 लाख से बीच की पॉप्युलर गाड़ियों से है. किया मोटर्स इंडिया देशभर के 160 शहरों में किया सेल्टोस की बिक्री शुरू करेगी और देशभर में किया मोटर्स इंडिया के 265 टचपॉइंट्स खोले गए हैं जहां किया सेल्टोस के साथ ही आने वाले समय में किया की अन्य गाड़ियों की सर्विसिंग के साथ ही अन्य देखभाल की जा सकेंगी.
किया मोटर्स इंडिया लिमिटेड (Kia Motors India) द्वारा अगले महीने किया सेल्टोस को HT E, HT K, HT K+, HT X, HT X+, GT K, GT X और GT X+ जैसे 8 वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. किया सेल्टोस HT Line और GT Line जैसे दो ट्रिम लाइंस ऑप्शन में भारतीय कार यूजर्स के सामने होगा. किया सेल्टोस के स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इसमें कई धांसू फीचर्स हैं जो कार लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. कंपनी का दावा है कि किया सेल्टोस का इंटीरियर इतना जबरदस्त है कि लोगों की नजरें नहीं हटती हैं.
किया सेल्टोस (Kia Seltos) बेहतरीन डिजाइन वाला प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो 3 इंजन ऑप्शंस में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 1.5-litre पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही 1.4-litre Turbo GDI पेट्रोल मोटर है. 1.5-litre पेट्रोल और डीजल इंजन 115PS का पावर जेनरेट करेगा, जबकि .4-litre Turbo GDI motor 140PS/242Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. किया सेल्टोस 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ही 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7 स्पीड DCT में उपलब्ध होगा.
किया सेल्टोस (Kia Seltos Features) के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसके डैशबोर्ड पर 10.25 इंच का जबरदस्त इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच HUD (हेडअप डिस्प्ले) के साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम और हुंडई वेन्यू की तरह ही UVO कनेक्ट कार फैसिलिटी भी है जिसमें कार मालिक ब्लूटूथ बेस्ड रिमोट कंट्रोल मोबाइल ऐप के जरिये कार ट्रैकिंग, कार लोकेशन शेयरिंग, रिमोट स्टार्ट स्टॉप, रिमोट एयरकॉन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग समेत कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. किया सेल्टोस (Kia Seltos) में एलईटी टेल लैंप लगा है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…