नई दिल्ली: देश की सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी अब पेट्रोल डीजल के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों में स्विच कर रही हैं। आए दिन बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए जा रहे हैं। इस बीच किआ मोटर्स भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रहा है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार किआ इलेक्ट्रिक व्हीकल 6 की कीमत का खुलासा आगामी 2 जून को होगा। फिलहाल ग्राहकों के लिए अच्छी खबर ये है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल 6 की बुकिंग शुरू कर दी है। देश के प्रमुख 12 शहरों के 15 डीलरशिप पर लोग 3 लाख रुपये देकर इस कार की बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक चाहे तो भी ऑनलाइन माध्यम से 20 कार को बुक कर सकते हैं।
इस बीच ग्राहकों का यह जानना जरूरी है कि इस साल, यानी 2022 में कंपनी केवल 100 यूनिट ही किआ इलेक्ट्रिक व्हीकल 6 की बिक्री करेगी। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदने का मन बना चुके हैं तो जल्द से जल्द इस कार की बुकिंग कर लें क्योंकि केवल 100 यूनिट ही बाजार में बिकने के लिए उतरेंगी।
कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर डिवेलप करेगी और इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा। एक कार को बोल डिजाइन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। किआ इलेक्ट्रिक व्हीकल 6 को भारत में सिर्फ जीटी लाइन ट्रेन में पेश किया जाएगा और इसके रेड ,ब्लू ,वाइट ,ब्लैक और सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन होंगे।
गाड़ी के लुक, फीचर्स और बैटरी रेंज की बात करें तो इसमें 19 इंच एलॉय व्हील्स, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट के साथ ही एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स लिखेंगे। किआ इलेक्ट्रिक व्हीकल 6 के पावर , बैटरी और टॉप स्पीड की बात करें तो इसका पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर 320 बीएचपी की पावर और 604 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चल सकेगी। इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर तक की है। किया इलेक्ट्रिक 6 मात्र 5.1 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?
नएवर्ष 2025 के लिए बाबा वेंगा ने एक डरावानी भविष्यवाणी की है। जिसमे उन्होंने बताया…
नूडल्स को चाऊमीन के तौर पर खाया जाता है. लेकिन जब इसे तला जाता है…
सोशल मीडिया पर लोगों को झगड़े के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो…
साइनस नाक से जुड़ी एक समस्या है जिसमें नाक के आस-पास सूजन आ जाती है…
नई दिल्ली: नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे…
घटना नवंबर की ही है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवती की…