नई दिल्ली: आज की पीढ़ी को बाइक से ख़ास लगाव होता है। आज के नौजवान बेस्ट बाइक खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी हंगरी की ब्रांड कीवे (Keeway) खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। जानकारी के लिए बता दें, हंगरी की ब्रांड कीवे भारतीय बाजार में अपनी दो पावरफुल मोटरसाइकिल […]
नई दिल्ली: आज की पीढ़ी को बाइक से ख़ास लगाव होता है। आज के नौजवान बेस्ट बाइक खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी हंगरी की ब्रांड कीवे (Keeway) खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। जानकारी के लिए बता दें, हंगरी की ब्रांड कीवे भारतीय बाजार में अपनी दो पावरफुल मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने कीवे K300 के दो नए वैरिएंट K300 N और K300 R पेश किए हैं। इसमें एक का नाम नेकेट स्ट्रीट वर्जन और दूसरा रेसिंग स्पोर्ट्स वर्जन है। दोनों वैरिएंट एक्सप्लोसिव परफॉर्मेंस का दावा करते हैं।
इन्हें भारत में हैदराबाद के आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) के जरिए पेश किया गया है। अगर कीमत की बात करें तो न्यू कीवे K300 N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,65,000 रुपए है। वहीं कीवे K300 R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2,99,000 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ये मोटरसाइकिल Duke 390 और BMW 310 को सीधी टक्कर देती है।
कीवे K300 N और K300 R दोनों बाइक में एक जैसा इंजन मौजूद है। इनमें 292cc सिंगल-सिलेंडर, DOHC सेटअप, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन 8,750 आरपीएम पर 27.5 बीएचपी की पीक पावर और 7,000 आरपीएम पर 25 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट कर सकते हैं। ये 6-स्पीड गियरबॉक्या से भी जुड़ा है।
बाइक में 37mm USD फ्रंट फोर्क्स मौजूद हैं, जबकि पीछे एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है। सामने वाले व्हील में 292Mm डिस्क के साथ चार-पिस्टन कैलिपर और रियर में 220mm डिस्क के साथ एक सिंगल-पिस्टन कैलिपर दिया गया है। स्लिपर क्लच के साथ डुअल-चैनल ABS को भी ऑफर पर खरीद सकते हैं।
नई कीवे 300cc मोटरसाइकिल के फ्रंट में 110/70-17 रबर और रियर में 140/60-17 रबर के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्ट्रीट नेकेड K300 N में 12.5L का फ्यूल टैंक मिलेगा। मोटरसाइकिल का 150mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसका वजन 151 किलोग्राम और इसकी ऊंचाई 795mm है। वहीं, K300 R में 12L का फ्यूल टैंक भी मिला है। इसकी सीट की ऊंचाई 780mm और 165Kg वजन है।
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई