नई दिल्ली: बारिश यानी कि बरसात का मौसम यूं तो बेहद खुशनुमा होता है, लेकिन गाड़ी चलने वालों के लिए ये कई तरह की मुसीबत अपने साथ लेकर आता है. बारिश में कार चलाने में तो काफी परेशानी होती ही है, इसके साथ ही आपकी गाड़ी के गंदी हो जाने का चिंता भी लगी रहती […]
नई दिल्ली: बारिश यानी कि बरसात का मौसम यूं तो बेहद खुशनुमा होता है, लेकिन गाड़ी चलने वालों के लिए ये कई तरह की मुसीबत अपने साथ लेकर आता है. बारिश में कार चलाने में तो काफी परेशानी होती ही है, इसके साथ ही आपकी गाड़ी के गंदी हो जाने का चिंता भी लगी रहती है. अगर आपकी गाड़ी में सही एक्सेसरीज मौजूद ना हों, तो आप तेज बारिश में अपनी गाड़ी से सही से देख भी नहीं पाएंगे और ऐसे में हादसे व दुर्घटना का डर बना रहेगा. यहां हम आपको ऐसी कार एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो बारिश के मौसम में आपकी गाड़ी में होनी ही चाहिए.
बारिश के दौरान अगर आप थोड़ा सा भी अपनी गाड़ी शीशा खोल लेंगे तो पानी के अंदर आने का डर बना रहेगा. लेकिन गाड़ी के विंडो पूरी तरह बंद रखने से इसमें फॉग बन जाती है. अब इन दोनों समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी गाड़ी में विंडो वाइजर्स लगवा सकते हैं. आपको बता दें, यह कीमत में ज्यादा महंगे भी नहीं होते और ऊपर से बारिश के मौसम में पानी आपकी गाड़ी के विंडो में घुसने से रोकते हैं.
बारिश के दिनों में अपनी गाड़ी को साफ और चमचमाती दिखाने के लिए गाड़ी का बॉडी कवर काफी जरूरी है. इसके अलावा, ये आपकी कार को स्क्रैच से भी बचाती है. आपको बता दें, कार कवर का इस्तेमाल सिर्फ बरसात में ही नहीं, बल्कि सामान्य मौसम में भी करना चाहिए.
अपनी गाड़ी में आप बारिश के मौसम में छाता भी जरूर रखें. आप पूरी सफर में बिना भीगे गाड़ी में बैठकर तो आराम से आएंगे, लेकिन जैसे ही आप अपनी गाड़ी से उतरेंगे तो ऐसे में आप भीग सकते हैं. इसलिए आप अपनी गाड़ी में छाता रखकर चलें. इसे आप चाहें तो अपने कार की डोर पॉकेट में रख सकते हैं.