यह भी पढ़ें :
Kawasaki Ninja 650 : Kawasaki (कावासाकी) ने देश में अपनी मिडलवेट स्पोर्टबाइक (Middleweight Sportbike) Ninja 650 को न्यू वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. देश में इस बाइक का फर्स्ट वर्जन साल 2006 में पेश किया गया था.अब इसके 16 साल बाद बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) का फीचर लाया गया है. बता दें, ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) फीचर बेहद जाना-माना सेफ्टी फीचर है. यह सेफ्टी फीचर जो आपकी गाड़ी या बाइक को अनियंत्रित होने से रोकता है और इसकी मदद से आप खराब व पहाड़ी रास्तों पर भी आरामदायक सफ़र कर पाते हैं.
आसान भाषा में समझे तो यह फीचर गाड़ी के पहियों को कंट्रोल खोने से बचाता है. बाइक की बात करें तो इसका लुक और इंजन पहला जैसा ही है. लेकिन फीचर अपडेट के चलते यह बाइक पहले से 51 हजार रुपये महंगी कर दी गई है. ऐसे में इस बाइक की कीमत 7.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
जैसा आपको ऊपर बताया गया है, New Kawasaki Ninja 650 में सबसे बड़ा बदलाव ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) है. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) के लिए दो मोड- मोड 1 और मोड 2 दिए जा रहे हैं. वहीं अगर आप चाहें तो आप इस सिस्टम को बंद भी कर सकते हैं.
बताए चलें, बाइक के इंजन में किसी भी तरीके का बदलाव नहीं किया गया है. आपको New Kawasaki Ninja 650 में लिक्विड-कूल्ड, 649cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 8,000rpm पर 68hp और 6,700rpm पर 64Nm का पीक टार्क डिलीवर करने में सक्षम है. बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है जो स्लिपर क्लच से लैस है.
इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जो इस प्रकर है:
4.3 इंच के टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल,
लुक और स्टाइल पुराने मॉडल जैसा,
ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,
ट्विन एलईडी हेडलैम्प्स,
टेलीस्कोपिक फोर्क,
एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक,
फ्रंट में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर्स,
300mm ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक ,
रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर,
सिंगल 220 mm पेटल डिस्क,
6-स्पीड गियरबॉक्स,
स्लिपर क्लच से लैस,
15 लीटर का फ्यूल टैंक,
वजन 196 किग्रा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…